Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में खाने को लेकर हुए विवाद के बाद कथित रूप से ईंट मारकर अपने पति की हत्या करने वाली एक महिला को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने बताया कि थाना रोजा अंतर्गत हथौड़ा गांव में रहने वाले सतपाल (45) का गुरुवार को अपनी पत्नी से खाने को लेकर कुछ विवाद हो गया, जिसके बाद पति ने पत्नी को डंडों से पीट दिया. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच हुई मारपीट में पत्नी ने पति के सिर पर ईंट मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.
मीणा ने बताया कि महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका पति बहुत ही क्रूर था और उसे कमरे में बंद करके मारता-पीटता था. अधिकारी के मुताबिक, गुरुवार को दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ, जिसमें महिला ने पहले अपने पति को डंडे से पीटा और उसके बाद ईंट मार कर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला गायत्री देवी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.
‘उत्तराखंड वक्फ बोर्ड लूट का अड्डा बना है’, खुद चेयरमैन ने CBI जांच की उठाई मांग
वायरल हो रहा वीडियो
घटना से जुड़ा एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें महिला अपने पति का सिर ईंट से कुचलने के बाद उसके सिर के टुकड़े निकालकर सड़क पर फेंकती हुई नजर आ रही है. वीडियो में महिला अपने पति का शव सड़क किनारे स्थित अपने घर से बाहर दरवाजे पर रखकर खड़ी हुई है और उसकी छाती पर चढ़कर उसके सिर से मांस के टुकड़े निकाल-निकाल पर सड़क पर फेंक रही है.
वीडियो में घटनास्थल पर दो पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों पुलिसकर्मियों के बार-बार कहने के बाद महिला अपने पति के शव को छोड़कर हटती है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी महिला को पकड़ कर किनारे लेकर आता है, तो दूसरा पुलिसकर्मी उसे रोकते हुए नजर आ रहा है. ‘पीटीआई-भाषा’ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि महिला के दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी 14 वर्ष और एक छोटा बेटा है. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे अपनी दादी के पास रहते हैं. अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ में महिला ने बताया कि जब उसने अपने पति पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू किया, तो उसका गुस्सा बढ़ता ही चला गया और उसने हत्या करने के बाद गुस्से में उसके सिर के टुकड़े निकाल कर फेंकने शुरू कर दिए.