Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में थाना जलालाबाद क्षेत्र के ककराला गांव में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी और प्रेमिका को लड़की के भाइयों ने गोली मार दी. गोली लगने से प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रेमी की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे.
इस वजह से मारी गोली
यहां के रहने वाले 22 साल के सनोज का अपनी ही पड़ोस की लड़की प्रीति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात प्रीति घर से गायब हो गई थी. लड़की के घर वालों को शक था कि प्रीति अपने प्रेमी सनोज से मिलने गई है. आज शाम को जब सनोज दुकान से अपने घर लौट रहा था तभी प्रीति के भाई राजीव, सुशील, मुलायम और नरसिंह ने सोनू को घर में खींच लिया.
घटना के बाद फरार हो गए
इसके बाद भाइयों ने अपने पिता हाकिम के साथ मिलकर प्रीति और उसके प्रेमी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. सिर में गोली लगने से प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सनोज के पेट और कनपटी में गोली मारी गई. इसके अलावा ईंट से उसका सिर भी कुचला गया. भाइयों द्वारा चलाई गई गोली लड़की के पिता हाकिम के पैर में भी लगी है. दोनों को मरा हुआ समझकर आरोपी घर से फरार हो गए.
आरोपी हिरासत में
दिनदहाड़े हुई इस ऑनर किलिंग की घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. गांव में तनाव कि स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने घटनास्थल का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. गांव में स्थित सामान्य बताई जा रही है.
एसपी ने क्या कहा
पुलिस अधीक्षक यश आनंद का कहना है कि गांव के रामशरण के बेटे का उसके पड़ोस में रहने वाले हाकिम सिंह की बेटी प्रीति से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घर से गायब होने पर प्रीति को जब तलाश किया गया तो वह सनोज के साथ मिली. इसपर प्रीति के भाई राजीव, सुशील, मुलायम और पिता हाकिम ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया. लड़की के घर वालों ने गोली मारकर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी जबकि प्रेमी सनोज की कनपटी और पेट में गोली लगी है. उसके सर को भी कुचला गया है. गंभीर अवस्था में वह जिला अस्पताल में भर्ती है. मुलायम को गिरफ्तार कर लिया है गया है और पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 20222: बीजेपी विधायक का विवादित बयान, जानिए बीजेपी को वोट न देने वालों के लिए क्या कहा
UP Election 2022: यूपी में मुस्लिमों को बीजेपी ने क्यों नहीं दिया टिकट? अमित शाह ने दिया यह जवाब