UP News: यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में 12 साल की उम्र में गैंगरेप (Gangrape) की शिकार हुई पीड़िता को 28 साल बाद न्याय मिला है. पुलिस ने गैंगरेप के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना के 28 साल बाद रेप पीड़िता ने अदालत के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद हुए डीएनए टेस्ट में दोनों आरोपियों में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने एक आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार किया है. गैंगरेप के बाद नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई थी और उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया था.


बच्चे ने बड़ा होकर पूछा पिता का नाम


बड़े होने पर बेटे ने अपने पिता का नाम मां से जानने की कोशिश की तो पीड़ित महिला ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उनका डीएनए टेस्ट कराया था. डीएनए टेस्ट में एक आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. यह पूरा मामला शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार इलाके का है. यहां करीब 28 वर्ष पहले नाबालिग लड़की अपनी बहन और बहनोई के घर में रहती थी. इस दौरान उसी मोहल्ले में रहने वाले नकी हसन एक दिन उसके घर में घुस आया और उसने किशोरी से रेप किया. नकी हसन के बाद उसके छोटे भाई गुड्डू ने भी नाबालिग के साथ रेप किया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने कई बार उसके साथ रेप किया था. उस वक्त रेप पीड़िता की उम्र 12 साल थी. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि 13 साल की उम्र में वह गर्भवती हो गई थी और 1994 में उसने एक बच्चे को जन्म दिया था.


Prayagraj News: जानिए कैसे अंग्रेजी में हो रही है संस्कृत की पढ़ाई, बैसाखी के जरिए विदेशों में क्रेज बढ़ाने की कवायद


पति को रेप का पता चला तो लिया तलाक
     
रेप पीड़िता के बहनोई ने उसकी शादी गाजीपुर जिले के एक व्यक्ति के साथ कर दी. लेकिन शादी के 10 साल बाद उसके पति को पत्नी के साथ हुए रेप की घटना का पता चला तो उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. इसके बाद महिला लखनऊ आकर रहने लगी. अब तक महिला का बेटा बड़ा हो गया था उसने अपने पिता और मां के बारे में जानना चाहा तो उसे उसकी मां का नाम बता दिया गया. मां से मिलने के बाद बेटे ने अपने पिता का नाम पूछा. इसके बाद मां ने कोर्ट के आदेश पर उसके साथ रेप करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के डीएनए टेस्ट कराया जिसके बाद आरोपी गुड्डू का डीएनए टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इस मामले में पुलिस ने रेप के आरोपी गुड्डू को 28 साल बाद ढूंढ निकाला है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें -


Bareilly News: सपा से मोहभंग! सदस्यता अभियान से विधायक शहजिल इस्लाम ने बनाई दूरी, राष्ट्रपति चुनाव में भी क्रॉस वोटिंग का आरोप