लखनऊ/शाहजहांपुर, एबीपी गंगा। शाहजहांपुर लॉ स्टूडेंट यौन शोषण मामले के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि शुक्रवार सुबह  यूपी की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर चिन्मयानंद को शाहजहांपुर से उनके आश्रम से गिरफ्तार किया। जिसके बाद उनका जिला अस्पताल में मेडिकल टेस्ट करवाया गया।


बता दें कि शाहजहांपुर निवासी एक लॉ की छात्रा ने 24 अगस्त को वीडियो पोस्ट कर स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उसके सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर चिन्मयानंद पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी आरोपों के चलते पिछले शुक्रवार को यूपी एसआईटी की टीम ने चिन्मयानंद से करीब 7 घंटे पूछताछ की थी।


हालांकि, स्वामी चिन्मयानंद इन सभी आरोपों को साजिश बताते आए हैं। उनका कहना है कि जल्द ही वे एक विश्वविद्यालय का निर्माण करने जा रहे थे। कुछ लोग निर्माण कार्य को रोकना चाहते थे, इसलिए उनके खिलाफ साजिश रची गई है।



यह भी पढ़ें:


स्वामी के समर्थकों ने कथित रेप पीड़िता को कहा 'विषकन्या'! ABP Ganga


छात्रा का बयान दर्ज होने के बाद बिगड़ी चिन्मयानंद की तबीयत, डॉक्टरों की टीम पहुंची 'दिव्य धाम'

चिन्मयानंद यौन शोषण केस में पीड़ित छात्रा ने बंद कमरे में जज को सुनाई आपबीती