Shahjahanpur News: लाखों रुपये से बने शहर के ज्यादातर शौचालयों में लटक रहे ताले, नगर आयुक्त ने कही ये बात
शाहजहांपुर शहर में बनाए गए ज्यादातर शौचालयों में ताले लटक रहे हैं और जो खुले हैं उनकी हालत यह है कि उनमें गंदगी का अंबार लगा है.
![Shahjahanpur News: लाखों रुपये से बने शहर के ज्यादातर शौचालयों में लटक रहे ताले, नगर आयुक्त ने कही ये बात Shahjahanpur Locks hanging in most of the toilets in the city the Municipal Commissioner replied ANN Shahjahanpur News: लाखों रुपये से बने शहर के ज्यादातर शौचालयों में लटक रहे ताले, नगर आयुक्त ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/fca912e2093d63c5d0f8c3c87c0ec878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करने के लिए नगर निगम द्वारा शहर में लाखों की कीमत से जगह जगह पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है. शहर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से बनाए गए ये सार्वजनिक शौचालय बिल्कुल स्वच्छ नहीं हैं. नगर निगम द्वारा शहर में बनाए गए ज्यादातर शौचालयों में ताले लटक रहे हैं और जो खुले हैं उनकी हालत यह है कि उन में गंदगी का साम्राज्य है. दरवाजे टूटे हुए हैं, पानी का टैंक तो रखा है लेकिन शौचालय की टोटियों में पानी नहीं है. शौचालयों में पानी की फिटिंग तो है लेकिन टोटियां गायब हैं.
महानगर में बनाए गए अधिकतर शौचालयों और महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक शौचालयों में ना तो दरवाजे हैं और ना ही पानी की कोई व्यवस्था है. जबकि एक पिंक शौचालय बनाने पर लगभग 18 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. अब ऐसे में महानगर के अंदर करोड़ों रुपए से बने यह शौचालय प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत मिशन की योजना को पलीता लगा रहे हैं.
नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने कही ये बात
नगर निगम शाहजहांपुर के नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि जो शौचालय बने हैं वह प्राइवेट एजेंसियों को चलाने के लिए दिए गए हैं और वह अपने हिसाब से इनको चलाते हैं. नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि समय-समय पर सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण होता है. अगर कहीं कोई कमी मिलती है तो उसे पूरा किया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर शौचालय में पानी की सप्लाई नहीं है, या ताले पड़े हैं तो इसकी जांच कराकर इन समस्याओं को दूर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
चाचा शिवपाल यादव का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव बोले- जैसे ही उनकी पार्टी को साथ लिया...
चाचा शिवपाल यादव का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव बोले- जैसे ही उनकी पार्टी को साथ लिया...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)