Shahjahanpur: रेप के बाद 3 माह की गर्भवती है नाबालिग, 1 आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस
Shahjahanpur: शाहजहांपुर में तीन माह की गर्भवती होने पर नाबालिग को आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी, लेकिन जब परिजनों को गर्भवती होने का शक हुआ तो उसने गांव के युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया.
Shahjahanpur Gangrape Case: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग बच्ची के दो युवको ने गैंगरेप किया. गैंगरेप के बाद नाबालिग तीन माह की गर्भवती हो गई. आरोपियों ने परिजनों को बताने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी, लेकिन जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो पीड़िता से घटना के बारे में जानकारी ली और पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कर रेप करने वाले दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई. मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.
शाहजहांपुर में रेप के बाद नाबालिग तीन माह की गर्भवती हो गई है. पीड़िता का भाई 23 अगस्त को थाना में तहरीर देकर बताया कि गांव के ही रहने वाले दो आरोपी मोनू और राना न मिलकर मेरी बहन से गैंगरेप किया है. पीड़िता के भाई ने बताया कि घटना तीन माह पुरानी है. उसने बताया कि गर्भवती होने का जब शक हुआ तो उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि गांव के दो युवकों ने मेरे साथ रेप किया है.
घटना के बारे में बताने पर जान से मरने की दी धमकी
नाबालिग पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने इस घटना के बारे में किसी से भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इसलिए वह किसी से नहीं बताई और समाज से डर और लोकलाज की वजह से नाबालिग ने अपना मुंह बंद रखा. पीड़िता के भाई के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला पुराना होने के कारण पुलिस ने आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी.
पीड़िता के भाई के तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को दबोचा
नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपियों में से एक को पुलिस ने दबोच लिया है. मोनू नाम का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि आरोपी मोनू को शाहजहां के मिलकिया नहर की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है. तो वहीं उसका दूसरा साथी शादीशुदा है. उसकी तलाश के लिए दबिश दी गई है.
दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर थाना केंट के प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि पीड़िता के भाई के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरा आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है. उसकी तलाश की जा रही है. बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.
ये भी पढ़ें: यूपी में मुस्लिम और यादव अधिकारियों के तबादले के मामले पर EC से मिले रामगोपाल, कहा- अपने कुकर्मों की वजह से...