लड़की पेश करो या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कराओ...शाहजहांपुर केस पर SC का बड़ा आदेश
स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की दोस्त के साथ राजस्थान से बरामद कर ली गई है। पुलिस उसे शाम तक शाहजहांपुर लेकर पहुंच जाएगी। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि लड़की पेश करो या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कराओ..
लखनऊ, एबीपी गंगा। बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली पीड़िता को बरामद कर लिया गया है। शाहजहांपुर पुलिस ने राजस्थान के दौसा से लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है। लड़की के साथ उसका दोस्त भी पकड़ा गया है। इसकी जानकारी यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने दी है।
डीजीपी ने बताया कि लड़की को राजस्थान से वापस लेकर आया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस लड़के साथ लड़की मिली है, उसका नाम संजय सिंह है और वो भी शाहजहांपुर के सुखदेव कॉलेज में एलएलबी का स्टूडेंट है। शाम तक पुलिस लड़की को लेकर शाहजहांपुर पहुंच जाएगी।
शाहजहाँपुर प्रकरण में यूपी पुलिस ने लड़की को उसके एक मित्र के साथ राजस्थान से बरामद किया |पुलिस के द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
— UP POLICE (@Uppolice) August 30, 2019
इस बीच सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। पीड़िता के वकील ने कहा कि महिला वकीलों को लड़की कि चिंता है। यह कोर्ट दवारा स्वत: संग्यान का मामला है और चिन्मयानंद के वकील यहां पेश हुए। यह चौंकाने वाला है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा कि पीड़िता को सुप्रीम कोर्ट पेश करने में कितना समय लगेगा। पांच मिनट में बताएं। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने लड़की को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। जहां जज लड़की से अलग कमरे में मुलाकात करेंगे। यूपी सरकार ने लड़की के दोस्त को भी कोर्ट में पेश करने का आग्रह किया है। राज्य सरकार ने कहा कि है कि दोनों की सुरक्षा जरूरी है। लड़की के कोर्ट में पेश होने के बाद दोबारा सुनवाई शुरू होगी। चिन्मयानंद केस में सुप्रीम कोर्ट पीड़िता का पक्ष सुनने के लिए रजिस्ट्रार जुडिशल से कहा पीड़िता को कैमरे के सामने प्रस्तुत करें अब सुप्रीम कोर्ट पीड़िता का पक्ष जानने के बाद ही कोर्ट में पुनः दोबारा से सुनवाई करेगा।
डीजीपी ने क्या कहा
लड़की की बरामदगी पर डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता लड़की का पता लगाना था। आगे की जांच पुलिस कर रही है, उसके आधार पर कार्रवाई होगी। दोनों को शाहजहांपुर लेकर आया जा रहा है। डीजीपी ने बताया कि चिन्मयानंद पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। उनका कहना है कि लड़की उनसे पांच करोड़ रुपये मांग रही थी और मीडिया ट्रायल की धमकी भी दे रही थी।
बता दें कि पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर शाहजहांपुर की रहने वाली लॉ स्टूडेंट ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। शाहजहांपुर कोतवाली में लड़की के अपहरण का स्वामी चिन्मयानंद पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
गौरतलब है कि फेसबुक पर एक वीडियो के बनाकर लड़की ने स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था और अपने व अपने परिवार को जान का खतरा होने की बात कही थी। ये वीडियो वायरल होने के बाद से लड़की लापता थी। 25 अगस्त को लड़की पिता ने पुलिस को मामले की तहरीर दी, हालांकि पुलिस ने जांच चल रही है कि कहकर मामले को लटकाए रखा। जिसके बाद 27 अगस्त को मामले में डीजीपी की फटकार लगने के बाद लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई, लेकिन पुलिस वालों ने उसके हॉस्टल तक की जांच नहीं की। तहरीर देने के तीन दिन बाद लड़की के हॉस्टल रूम को सील किया गया। पीड़ित लड़की का परिवार पुलिस पर मामले में लीपापोली करने का आरोप लगा रहा है। हालांकि, अब लड़की मिल गई है, उससे पूछताछ के बाद इस केस में आगे की परतें खुलेंगी।
यह भी पढ़ें:
चिन्मयानंद मामले राष्ट्रीय महिला आयोग का सख्त रुख, यूपी के डीजीपी को भेजा गया नोटिस स्वामी चिन्मयानंद के बहाने प्रियंका का योगी सरकार पर वार, कहा- यूपी की लड़कियां देख रही हैं