Shahjahanpur News: यूपी (UP) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में कटरा थाना पुलिस द्वारा 4 किलोग्राम अफीम के साथ पूर्व प्रधान को गिरफ्तार किया है. पूर्व प्रधान अफीम की तस्करी कर पंजाब में सप्लाई का काम करता था. गिरफ्तार किए गए तस्कर प्रधान के पास से बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 4 करोड़ रुपए आंकी गई है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान पूर्व प्रधान ने बताया कि वह आस पड़ोस के अफीम की खेती करने वाले किसानों से सस्ते दामों पर अफीम खरीद कर पंजाब में सप्लाई का काम करता था. कटरा थाना पुलिस ने अब एक्शन लिया है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कटरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिउरा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान प्रधान रह चुके रामलड़ैते को 4 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. प्रधान के पास से बरामद की गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 4 करोड़ रुपए आंकी गई है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान पूर्व प्रधान ने बताया कि वह आस पड़ोस के अफीम की खेती करने वाले किसानों से सस्ते दामों पर अफीम खरीद कर पंजाब में सप्लाई का काम करता था. 


अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 4 करोड़ रुपए है कीमत
पुलिस द्वारा पकड़ी गई अफीम भी वह पंजाब सप्लाई करने के लिए निकला था. इसी दौरान कटरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ उसे धर दबोचा. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थों के तस्कर पूर्व प्रधान को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्कर के पास से करीब 4 करोड़ रुपए की अफीम बरामद की है. 


ये भी पढे़ं:-


Suresh Raina Retires: 'अभी भी आप में बहुत क्रिकेट बाकी है', सुरेश रैना के सन्यास की घोषणा पर बोले सीएम योगी


Prayagraj News: प्रयागराज में जर्जर मकान का एक हिस्सा ढहा, मलबे में दबकर 4 लोगों को मौत, राहत कार्य जारी