Shahjahanpur: मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े पंखिया गैंग के चार शातिर बदमाश, तमंचे और सोना-चांदी बरामद
UP News: यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ के बाद एसओजी और सदर पुलिस ने 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में एसओजी और सदर बाजार पुलिस की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ के बाद एसओजी और सदर पुलिस ने 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह पंखिया गैंग के शातिर बदमाश हैं और रात को घरों में चोरी करके अपना परिवार चलाते हैं. पुलिस को पंखिया गैंग के बदमाशों के पास से तमंचे और चोरी का सोना-चांदी भी मिला है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक की एसओजी टीम और थाना सदर बाजार पुलिस ने मिलकर मुखबिर की सूचना पर देर रात को शहर के मोहल्ला ककरा में एक ट्यूबवेल पर छापा मारा. बताया जा रहा है कि बदमाश ट्यूबवेल की छत पर लेटे हुए थे. जैसे ही पुलिस टीम बदमाशों की तरफ बढ़ी, वैसे ही बदमाशों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस ने बमुश्किल अपनी जान बचाते हुए बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए 4 बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वह पंखिया गैंग के बदमाश हैं और रात को घरों में चोरियां करके अपना परिवार चलाते हैं. बदमाशों ने यह भी बताया कि उनके गैंग के कुछ साथी कुछ ही दिन पहले जेल गए हैं.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसओजी टीम और थाना सदर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ककरा गांव के पास चार लोग संदिग्ध दिख रहे हैं और किसी घटना को अंजाम देने की बात कर रहे थे. इस सूचना पर तुरंत एसओजी और सदर बाजार थाने की टीम एक्टिवेट हुई और अपराधियों ने पुलिस को अपनी ओर आता देख पुलिस टीम पर फायर किया, पुलिस ने किसी तरीके से पेड़ की आड़ लेकर अपनी जान बचाई और मौके पर बल प्रयोग करके इनको गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें:-
Punjab में अपने पिता मुख्तार अंसारी के करीबियों के घर रुका था अब्बास, पुलिस को मिली ये लोकेशन