Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में लग्जरी गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर रौब जमाता था होमगार्ड, अब होगी कार्रवाई
UP News: यूपी के शाहजहांपुर में एक लग्जरी गाड़ी लाल बत्ती लगाकर गलियों और सड़कों पर खूब दौड़ रही है. ये गाड़ी किसी विधायक मंत्री या अधिकारी की नही बल्कि एक होमगार्ड की है.
Shahjahanpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए लाल और नीली बत्ती पर भले ही रोक लगा दी हो लेकिन शाहजहांपुर (Shahajahanpur) में वीआईपी कल्चर अभी खत्म नही हुआ है. यहां एक लग्जरी गाड़ी लाल बत्ती लगाकर गलियों और सड़कों पर खूब दौड़ रही है. चौंकाने बाली बात तो यह है कि ये लाल बत्ती वाली लग्जरी कार किसी विधायक मंत्री या अधिकारी की नही बल्कि एक होमगार्ड की है. वीआईपी कल्चर का शौकीन ये होम गार्ड अपनी कार में लाल बत्ती लगाकर मोहल्ले के लोगों पर खूब रौब जमाता है.
क्या है पूरा मामला?
जब सोशल मीडिया पर होम गार्ड की लाल बत्ती लगी कार का वीडियो वायरल हुआ तो अब पुलिस के बडे़ अधिकारी वीआईपी होम गार्ड की लाल बत्ती जब्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे है. दरअसल, यह मामला शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र का है. जहां वीआईपी कल्चर का शौकीन एक होमगार्ड अपनी कार में लालबती लगाकर मोहल्ले के लोगों को अपना जलवा दिखाता है. खुटार कस्बे में रहने बाला होमगार्ड आनंद प्रकाश अपनी लग्जरी कार में लाल बत्ती लगाकर गलियों और सडकों पर रोज घूमता है.
वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान
लाल बत्ती लगी इस वीआईपी कार का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने इसका संज्ञान लिया. जब पुलिस ने इस गाड़ी नम्बर का पता लगाया तो पता चला कि ये गाड़ी किसी आनंद प्रकाश के नाम से है जो कि होमगार्ड है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेयी ने बताया कि एक लग्जरी कार का वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर लाल बत्ती लगी हुई है. ये कार एक होम गार्ड की है. पुलिस ने होमगार्ड से जब लाल बत्ती के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके बच्चों ने ऑन लाईन के जरिये लाल बत्ती मंगवाई थी. गाड़ी पर लगी लाल बत्ती को जब्त कर गाड़ी मालिक होमगार्ड के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.
ये भी पढ़ें:-