Shahjahanpur News: ट्रिपल तलाक देकर भाई से कराया हलाला, फिर पति और देवर जबरन बनाने लगे अवैध संबंध, अब पीड़िता ने लगाई गुहार
Triple Talaq Case: महिला ने अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने से इंकार किया तो उसको गर्म पानी से जलाने के बाद पति ने तीन तलाक दे दिया. जिसके बाद हलाला करने के लिए देवर से निकाह करा दिया गया.
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में एक महिला ने अपने शौहर पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. आरोप यह भी है कि तीन तलाक देने के बाद बीवी का हलाला कराने के लिए पति के भाई के साथ निकाह कराया गया. इसके बाद देवर ने तलाक देने से मना कर दिया. उसके बाद दोनों उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाते रहे. विरोध करने पर शौहर ने जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता काफी दिनों तक पुलिस के चक्कर लगाती रही. रिपोर्ट नहीं लिखने पर पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया तब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने कोर्ट में अर्जी लगाकर आरोप लगाया कि पांच साल पहले बरेली के फरीदपुर में रहने वाले सलमान से उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद पति उसके साथ लगातार अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाता रहा. 12 मई 2021 को अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने से इंकार किया तो उसको गर्म पानी से जलाने के बाद पति ने तीन तलाक दे दिया. लेकिन तलाक देने के बाद भी पति साथ में रहने की जिद करने लगा. यही नहीं हलाला करने के लिए देवर से निकाह करा दिया गया.
अब पुलिस मामले की कर रही जांच
वहीं देवर ने हलाला के लिए निकाह करने के बाद तलाक देने से मना कर दिया, आरोप है कि उसके बाद दोनों जबरन शारीरिक संबंध बनाते रहे, पति की दरिंदगी यहीं नहीं रुकी तीन तलाक पीड़िता को हलाला करवाने के बाद भाई के साथ मिलकर जबरन दोनों ने अवैध संबंध बनाए. जब उसने मना किया तो मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. इस बीच पीड़िता बिना बताए अपने मायके आ गई और 8 अगस्त को उसका शौहर एक युवक के साथ उसे धमकाने आया. तब पीड़िता ने कोतवाली से लेकर एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी. इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया, कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति सलमान समेत छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. वहीं एसपी एस आनन्द ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर महिला के पति समेत ससुरालवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, मामले में जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-