Shahjahanpur News: शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले के एक मेडिकल कॉलेज में काम करने वाली एक महिला पर उसके पति ने कथित रूप से तेजाब फेंक दिया. महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जबकि आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि शहर के मेडिकल कॉलेज में निजी (संविदा) कर्मचारी के रूप में काम करने वाली नीरज (30) का अपने पति से 10 सालों से विवाद चल रहा था और दोनों अलग-अलग रह रहे थे.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला शाहजहांपुर जिले का है, जहां महिला के ऊपर उसके पति ने तेजाब फेंक दिया. महिला मेडिकल कॉलेज में काम करती थी और उसका अपने पति के साथ पिछले 10 सालों से विवाद चल रहा था. यही वजह थी कि वो दोनों अलग-अलग रह रहे थे. इसी की बाबत अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह नीरज मेडिकल कॉलेज जा रही थी तभी कॉलेज के गेट पर उसका अपने पति रवि उर्फ रविंदर का नीरज से विवाद हो गया. इसके बाद पति ने नीरज पर तेजाब फेंक दिया. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब 
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने आगे बताया कि महिला नीरज का अपने पति से 10 सालों से विवाद चल रहा था और दोनों अलग-अलग रह रहे थे. मंगलवार को कहासुनी के बाद रवि ने नीरज पर तेजाब फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी रवि उर्फ रविंदर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं नीरज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं  इसी के साथ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें:-


UP Bypolls: सीएम योगी ने मैनपुरी-खतौली और रामपुर के BJP उम्मीदवारों को दी बधाई, किया बड़ा दावा