Kanwar Yatra 2022: शाहजहांपुर में जेल अधिकारी भी कर रहे हैं कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा, जलपान और फल देकर किया स्वागत
Shahjahanpur News: हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने के बाद अब अब जेल के अधिकारी और कर्मचारी भी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे हैं.
![Kanwar Yatra 2022: शाहजहांपुर में जेल अधिकारी भी कर रहे हैं कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा, जलपान और फल देकर किया स्वागत Shahjahanpur News Jail officials are also welcoming the kanwariyas by giving them flowers ANN Kanwar Yatra 2022: शाहजहांपुर में जेल अधिकारी भी कर रहे हैं कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा, जलपान और फल देकर किया स्वागत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/9d8e5708abe9859efc3c40db7b2af6d71659423671_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahjahanpur News: यूपी में हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई थी. जिसके बाद अब जेल के अधिकारी और कर्मचारी भी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे हैं. शाहजहांपुर जिला कारागार के जेल अधीक्षक सावन के हर सोमवार को जेल गेट के सामने से निकलने वाले कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें फल वितरित करते हैं. गंगाजल भरकर कांवड़ यात्रा लेकर भगवान शिव पर चढ़ाने के लिए प्रतिदिन हजारों कांवड़िए जिला कारागार गेट के सामने से होकर गुजरते हैं.
कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर फल वितरित किए
शाहजहांपुर की जिला कारागार के जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने अपने पूरे जेल स्टाफ के साथ मिलकर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें फल वितरित किए. बता दें कि शाहजहांपुर जिला जेल गेट के सामने से हर रोज हजारों की संख्या में कांवड़िया गुजरते हैं. जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि वह और उनका पूरा जेल स्टाफ सावन माह के हर सोमवार को कांवड़ियों की सेवा करके उनका स्वागत करते हैं.
जेल गेट के सामने स्टॉल लगाकर पुष्प वर्षा की
फर्रुखाबाद जिले से गंगाजल भरकर गोला स्थित बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ियों के जत्थे पर जेल स्टाफ ने जेल गेट के सामने स्टॉल लगाकर पुष्प वर्षा की और जलपान और फल देकर कांवड़ियों का स्वागत किया.जेल अधीक्षक का कहना है कि हर किसी को कांवड़ियों की सेवा करनी चाहिए. ऐसा करने से मन को शांति मिलती है और भगवान भोलेनाथ भी प्रसन्न होते हैं. इसी के साथ पूरा जेल स्टाफ सावन माह के हर सोमवार को कांवड़ियों की सेवा करके उनका स्वागत करते हैं और उन पर पुष्प वर्षा करते हैं.
ये भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)