Shahjahanpur News: शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में जीआरपी थाने में बंद एक बंदी ने खुद को आग लगा ली. गंभीर हालत में बंदी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से जीआरपी में हड़कंप मचा हुआ है. युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वहीं एसपी जीआरपी पूजा यादव (Puja Yadav) ने बताया कि पुलिस की लापरवाही मानते हुए जीआरपी थाने के कोतवाल और एक सिपाही को निलंबित किया गया है.


दरअसल, यह घटना यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) थाना जीआरपी के हवालात की है, जहां रहमान नाम के बंदी ने रेलवे स्टेशन से ही मोबाइल चोरी किया था इसलिए पुलिस ने उसे पकड़ा था. बताया जा रहा है कि स्टेशन से मोबाइल लापता हुआ था और रहमान मोबाइल उठाते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. गिरफ्तारी के बाद जीआरपी पुलिस ने रहमान को हवालात में बंद कर दिया. इसके बाद रहमान ने हवालात के अंदर खुद को आग के हवाले कर दिया. गंभीर हालत में रहमान को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. साथ ही एक सिपाही को निलंबित भी कर दिया गया है.


एक सिपाही को किया गया निलंबित
हवालात से आग की लपटें और धुआं निकलने के बाद आनन-फानन में उसे हवालात से बाहर निकाला गया. हवालात के अंदर युवक के आग लगाने की घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. गंभीर हालत में रहमान को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं परिजन जीआरपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. दूसरी तरफ एसपी जीआरपी पूजा यादव ने बताया कि लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए शाहजहांपुर जीआरपी थाने के इंचार्ज और एक सिपाही को निलंबित किया गया है.


यह भी पढ़ें:-


Watch: ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी में जाने के दिए संकेत, कहा- 'कुछ भी संभव, कसम नहीं खायी'