Shahjahanpur News: बीजेपी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव एसपी के मीडिया सेल पर कार्यरत नीरज यादव ने वीरेंद्र पाल सिंह यादव से 2 साल पहले 5 लाख रुपए उधार लिए थे. उसने कहा था कि मेरे भाई की तबीयत खराब है और वह दिल्ली में भर्ती है, आप पैसे उधार दे दीजिए 2 महीने में हम वापस कर देंगे. 1 साल बीतने के बाद भी सब इंस्पेक्टर नीरज यादव ने पैसे वापस नहीं किए. कुछ दिनों बाद उन्होंने साढ़े लाख रुपए उन्हें वापस दे दिए. 


बीजेपी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह ने जब बचे हुए डेढ़ लाख रुपए मांगे तो वह फोन पर गंदी-गंदी गालियां देने लगा. हद तो तब हो गई जब सब इंस्पेक्टर नीरज यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव के घर एक थार गाड़ी से पहुंचे और उनके घर मे घुस कर फायरिंग शुरू कर दी. फायर मिस हो जाने की वजह से कोई अनहोनी घटना नहीं घटी. 


क्या है पूरा मामला?
फौरन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने एसपी एस आनंद को फोन किया और तत्काल एसपी के आदेश पर थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर अमित पांडे फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और नीरज यादव को हिरासत में ले लिया. एसपी ने तत्कालीन इंस्पेक्टर नीरज यादव को निलंबित कर दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि एक प्रकरण हुआ है जिसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने मदद के तौर पर साइबर क्राइम इंचार्ज इंस्पेक्टर नीरज को कुछ पैसे दिए थे और वो अपना पैसा वापस चाह रहे थे, इसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया. नीरज उनके आवास पर गए और उनके साथ अभद्रता की. 


अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने आगे कहा कि इस मामले में वहां पर पुलिस अधिकारी पहुंचे, उन्होंने मामले को शांत कराया. इसमें इंस्पेक्टर को तत्काल प्रकरण के संबंध में निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक की ओर से विभागीय जांच के लिए निर्देशित किया गया है, इसमें विभागीय कार्रवाई की जा रही है. जांच पूरी करके कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बढ़ेगा कद! क्या BJP में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी? जानिए वजह