Shahjahanpur News: शाहजहांपुर के मदनापुर थाने की पुलिस ने नकली काली मिर्च बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है. इसी के साथ पुलिस ने मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरुवा पट्टी गांव में काली मिर्च बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया और आठ क्विंटल काली मिर्च, 25 क्विंटल हरी मटर तथा रसायन आदि को कब्जे में ले लिया.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. कुमार ने कारखाने के मालिक आनन्द गुप्ता से की गई पूछताछ के हवाले से बताया कि वह बेंगलुरु में नकली काली मिर्च बनाने के एक कारखाने में काम करता था और वहीं से उसने यह काम सीखा था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कारखाने के मालिक आनन्द गुप्ता के अलावा अनिल कुमार, सोनपाल तथा हरीनाथ को मौके से गिरफ्तार किया गया और आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
ऐसे बनाते थे नकली काली मिर्च
पकड़े गए जलालाबाद निवासी आनंद गुप्ता ने बताया कि उसने बेंगलुरु से नकली काली मिर्च सीखने के बाद पट्टे गुप्ता के खाली मकान को किराये पर लेकर अपने साथ तीन अन्य लोगों को लेकर काली मिर्च बनाना शुरू किया. ये लोग 30 रुपये प्रति किलो खराब छोटी मटर खरीदकर लाते है. जिसके बाद मटर को उबालकर उसमें कैमिकल और कलर मिलाकर काली मिर्च तैयार कर देते थे. इसके बाद दिल्ली जाकर इसे ढाई सौ रुपये किलो में बेचते थे. आनन्द के साथ अनिल कुमार, हरीनाथ और सोमपाल को पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें:-
Pilibhit News: पीलीभीत में आजादी के जश्न में मर्यादा भूले पुलिसकर्मी, जमकर किया नागिन डांस