Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और विधान परिषद के पूर्व सदस्य व उनके सहयोगियों के खिलाफ एक व्यक्ति को बंधक बनाकर कथित तौर पर डंडे से पीटने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार( 23 नवंबर) को यह जानकारी दी है.


अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के दनियापुर गांव में रहने वाला विशाल शुक्रवार को शहर में काम करने गया था कि तभी पूर्व विधान पार्षद संजय मिश्रा, दीपक और दीवान वहां आ गये और उसे कार में बैठाकर एक खेत में ले गए. जहां उसे पीवीसी के पाइप से बुरी तरह पीटा गया. इसके बाद वे विशाल को अपने इंटर कॉलेज में ले गए, जहां उसे फिर पाइप व डंडों से पीटा गया. उन्होंने बताया कि जब विशाल की मां उसे बचाने के लिए पहुंची तो आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता की.


पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
 पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत संजय मिश्रा समेत तीन लोगों को नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.वहीं पूर्व एमएलसी मिश्रा ने बताया कि 18 नवंबर को उनके भाई की कुछ लोगों ने पिटाई की थी और जब वह मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे तो पुलिस ने मामूली धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की, जिसके जवाब में हम पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. 


पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि जांच के बाद जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस ने यह भी कहा कि इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Kundarki ByPolls: कुंदरकी में दिखा BJP उम्मीदवार की टोपी का असर, मुस्लिमों ने भी दिल खोलकर दिया वोट