UP News: शाहजहांपुर Shahjahanpur) में एसपी की एसओजी टीम और सदर पुलिस ने मिलकर बाइक राइडर गैंग (Rider Gang) के 9 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों से भारी मात्रा में तमंचे भी बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि यह नौजवान लड़कों का गैंग है जो शहर में अपनी झूठी शान और अपना जलवा कायम करने के लिए घटनाओं को अंजाम देते थे. बाइक राइडर गैंग के लुटेरे शाहजहांपुर सहित आसपास के जिलों में भी घटनाओं को अंजाम देते थे. खास बात यह है कि इस गैंग के लोग बेगुनाह लोगों को पीटकर उनका वीडियो बना लेते थे और फिर लोगों के दिलों में अपने गैंग का जलवा कायम करने के लिए उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर देते थे.


बिना बात लोगों की कर देते थे पिटाई


पुलिस ने गिरफ्तार किए गए राइडर गैंग के पास से 8 तमंचे और एक दर्जन से अधिक कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि इस गैंग के सदस्यों की उम्र 19-20 साल है. उन्होंने बताया कि राइडर गैंग के लुटेरे लड़के बेकसूर लोगों को निशाना बनाता थे. वे ऐसा झूठी शान, अपना जलवा कायम करने और लोगों के दिलों में गैंग की दहशत पैदा करने के लिए करते थे. वे बिना बात पर बेगुनाह लोगों को पीटते थे और उनका वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट किया करते थे. पुलिस ने सरगना को भी गिरफ्तार किया है.


Bareilly Crime: अफीम तस्कर छत्रपाल की डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति हुई फ्रीज, अबतक 400 तस्करों पर हो चुकी है कार्रवाई


बरेली और शाहजहांपुर से है इनका कनेक्शन


पुलिस ने बताया कि इस राइडर गैंग के तीन लुटेरे बरेली और छह शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि इस गैंग के लड़के शहर के मोहल्ला शहवाज नगर रोड पर एक मकान किराए पर लेकर रहते थे. मुखबिर की सूचना पर जब सदर पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए मकान पर छापेमारी की तो इन सभी बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायर कर दिया. एसपी ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद इनको गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें -


Meerut Crime: बारूद के ढेर पर बैठा था सठला गांव, अधिकारियों ने बरामद किया पटाखों का जखीरा