Shahjahanpur Police Action Against Crime: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों से 101 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से लगभग 500 लीटर अवैध शराब (Illicit Liquor) और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही 6 तमंचे, 10 जिंदा कारतूस, 10 चाकू और 3650 रुपए नगद भी बरामद किए गए हैं. ये ताबड़तोड़ कार्रवाई पुलिस टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में की है. फिलहाल, पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी कर ली है.
अपराध के खिलाफ जारी है अभियान
दरअसल, पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देश पर जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत अवैध शराब की बिक्री करने वाले, अवैध हथियारों की बिक्री और बनाने का काम करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 101 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
अपराध पर लगाम लगाने की कवायद
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से लगभग 500 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है. इसके साथ ही शराब बनाने के उपकरण, तमंचे, कारतूस और चाकू भी बरामद किए गए हैं. एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि इस तरह के अभियान जिले में लगातार चलाए जा रहे हैं और आगे भी जारी रहेंगे, जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें: