Shahjahanpur Police Encounter: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में मंगलवार की सुबह प्रोफेसर आलोक गुप्ता की हत्या करने वाला अभियुक्त शाहबाज पुलिस के साथ मुठभेड़ (Encounter) में मारा गया, आरोपी शाहबाज को जब पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी, तभी वो पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी की और आसपास के अन्य थानों की पुलिस फोर्स बुलाकर उसे घेर लिया, करीब एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ में आरोपी शाहबाज मारा गया. 

 

खबर के मुताबिक मंगलवार सुबह प्रोफेसर आलोक गुप्ता की उनके घर में घुसकर बदमाशों ने हत्या कर दी.पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद पुलिस उसे मेडिकल कराने के बाद कोर्ट ले जा रही थी. इस दौरान गाड़ी के सामने जानवर आने पर गाड़ी असंतुलित हो गई और इसी बीच शहबाज पुलिस की पिस्टल छीन कर भागने लगा. पुलिस ने तत्काल उसका पीछा किया और आसपास के दूसरे थानों से भी पुलिस फोर्स मंगाई और तकरीबन एक घंटे तक चली मुठभेड़ में शाहबाज मारा गया. 

 

चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या

शाहजहांपुर में रहने वाले 35 वर्षीय असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता के घर में मंगलवार की सुबह 7-8 की संख्या में बदमाश घुस आए थे. ये बदमाश लूट के इरादे से घुसे थे, घर के अंदर हुई आवाज से आलोक गुप्ता की नींद खुल गई. नींद खुलने पर उन्होंने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से उनपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बदमाशों पर हैवानियत इतनी ज्यादा सवार थी कि उन्होंने प्रोफेसर की आंख तक फोड़ डाली थी. इसके अलावा उनके घर के दूसरे सदस्यों को भी घायल कर दिया. 

 

परिवार के दूसरे सदस्यों को भी किया घायल

इस घटना में घर में मौजूद आलोक की पत्नी खुशबू, आलोक के पिता सुधीर, आलोक के भाई प्रशांत, उनकी पत्नी रुचि साथ ही तीन बच्चों पर भी चाकूओ से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इन सभी को गंभीर अवस्था में बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने शाहबाज और सहरोज नमक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. परिजनों द्वारा मिली तहरीर पर 7 से 8 अन्य अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर दर्ज हुई है.

 

पुलिस जब शाहबाज को स्थानीय सीएचसी ले गई तो वहां पर डॉक्टरों ने शाहबाज को मृत घोषित कर दिया. घटना के अनावरण में लगी सीओ तिलहर के नेतृत्व वाली टीम को पुलिस कप्तान ने 25000 और आईजी ने 50000 रुपए का इनाम घोषित किया है.