UP Politics: जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के एनडीए (NDA) में जाने की अटकलों पर अब गठबंधन सहयोगी समाजवादी पार्टी (SP) का बड़ा बयान सामने आया है. सपा नेता धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) ने दावा किया कि राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के साथ सपा का गठबंधन मजबूत है. उन्होंने जयंत चौधरी पर जारी ऊहापोह की स्थिति पर भी सफाई दी. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की अटकलें विरोधियों की साजिश है. बीजेपी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि सपा-रालोद गठबंधन को कोई हिला नहीं सकता.


जयंत चौधरी पर क्या बोले धर्मेंद्र यादव?


धर्मेंद्र यादव शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. फूलन देवी के जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सपा नेता ने दावा किया कि गठबंधन पहले से और मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह और अजीत सिंह की विरासत, सोच को जयंच चौधरी आगे बढ़ाने का काम करेंगे. जयंत चौधरी पर चल रही अटकलों के बाद रालोद की तरफ से सफाई आई थी. सफाई में दावा किया गया था कि रालोद मुखिया जयंत चौधरी मुंबई में होने जा रही इंडिया गठबंधन की बैठक का हिस्सा बनेंगे. बता दें कि धुआं उठने के पीछे जयंत चौधरी खुद वजह हैं.


रालोद की सफाई के बाद बोली सपा


दिल्ली सर्विस बिल पर वोटिंग के दौरान रालोद मुखिया राज्यसभा से गैरमौजूद रहे. विपक्षी गठबंधन इंडिया के लिए रालोद मुखिया की अनुपस्थिति को झटका माना गया. कहा गया कि जयंत चौधरी की बीजेपी आलाकमान से डील हो गई है. जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की अटकलों को और ज्यादा एक तस्वीर से बल मिला. रालोद विधायकों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात ने उत्तर प्रदेश की सियासत में गर्मी पैदा कर दी. दूसरी बार इंडिया खेमे को झटका देने का मौका रालोद की तरफ से आया है. हंगामा मचने के बाद रालोद की तरफ से कहा गया कि किसानों के मुद्दे पर विधायकों ने मुलाकात की थी. रालोद की तरफ से आई सफाई के बाद सपा नेता के बयान ने जारी अटकलों पर विराम लगा दिया है. 


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले BJP में सेंधमारी की तैयारी, RLD का दामन थाम सकते हैं पश्चिमी यूपी के ये नेता