(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shahjahanpur Road Accident: शाहजहांपुर हादसे पर डिप्टी सीएम मौर्य-अखिलेश यादव सहित इन नेताओं ने जताया दुख, जाहिर की संवेदना
Road Accident: सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि शाहजहांपुर में दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है. वहीं अखिलेश यादव ने सरकार से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है.
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में ट्रैक्टर-ट्राली के दर्दनाक सड़क हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया सामने आई है. बता दें कि थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंगपुर गांव के पास हादसे में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं. इसके साथ ही कई लोगों के घायल होने की सूचना भी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
शाहजहांपुर में हुए इस हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि शाहजहांपुर में दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य संचालित करने और घायलों के इलाज के लिए निर्देश दिए गए हैं.
इसी के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुए दर्दनाक हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई, जो कि अत्यंत दुखद है. भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति दें और कहा कि मेरी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने सरकार से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर लिखा कि शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ और पुण्यात्माओं को शांति और परिजनों को संबल प्रदान करें.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने की दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान दें, परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दें. जिला प्रशासन को घायलों का इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें:-