Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से बड़ा हादसा (Road Accident) हो गया है. यहां एक पुल की रेलिंग तोड़कर ट्रैक्टर-ट्राली नीचे गिर गई. इस हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी श्रद्धालु गर्रा नदी में जल भरने आये थे. यह हादसा थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंगपुर गांव के पास हुआ. मृतकों के परिजनों को दो लाख और गंभीर घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं.
सीएम ने व्यक्त किया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में गर्रा नदी में हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई हैं.
कई घायलों की हालत गंभीर
वहीं सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही जिले के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग सनोरा गांव के रहने वाले थे. घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और वहां चीख पुकार मच गई. यह हादसा आज यानी शनिवार को दोपहर में हुआ. ट्रॉली में करीब 42 लोग सवार थे. इसमें कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.