दीपावली की खुशियां मातम में बदली, शाहजहांपुर में तेज रफ्तार कार ने 3 लोगों को कुचला
Shahjahanpur Road Accident News: शाहजहांपुर में आज तड़के सुबह एक कार हादसे के बाद हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. लोगों ने आरोपी ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया.
Shahjahanpur Accident News Today: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार (31 अक्टूबर) को नेशनल हाइवे पर सड़क किनारे खड़ी एक ई-रिक्शा को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार कार नाले की पटरी पर चढ़ गई. इस दौरान मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों को कार ने कुचल दिया, जिससे दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.
यह घटना शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद में नगर क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे का है. जहां ई-रिक्शा को बचाने की कोशिश में तेज रफ्तार ईको कार अनियंत्रित होकर नाले की स्लैब पर चढ़ गई है और तीन लोगों की कुचल दिया. जिसमें से दो की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ई-रिक्शा को बचाते हुए हादसा
दुर्घटनाग्रस्त कार मदनापुर की तरफ से आ रही थी. नेशनल हाइवे से होते हुए जब यह जलालाबाद नगर में हरदेव थाने के पास पहुंची, इसी दौरान ई-रिक्शा को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार नाले पर चढ़ गई. कार ने मार्निंग पर निकले तीन लोगों को कुचल दिया.
घायल की हालत नाजुक
इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादसे में मौके पर विनोद गुप्ता उर्फ गुरखु (65) और कृष्ण पाल कुशवाहा उर्फ श्रीकृष्ण की मौत हो गई. जबकि रामरक्ष पाल मिश्रा गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज शाहजहांपुर कर दिया है.
कार ड्राइवर सुमित कुमार पुत्र गुड्डू सिंह को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी ड्राइवर ने बताया कि रोडवेज से उसके चाचा दिल्ली से आ रहे थे, वह उन्हीं को लेने जलालाबाद आ रहा था. ड्राइवर के मुताबिक, बगैर लाइट जलाए सामने से आ रही ई-रिक्शा को बचाने की कोशिश करते हुए उसकी गाड़ी नाले के स्लैब पर चढ़ गई.
दीपावली की खुशियां मातम में बदली
जलालाबाद में तड़के सुबह हुई इस घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या लोग इकट्ठे हो गए. दीपावली के त्योहार पर अचानक हुई इस घटना ने पीड़ित परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया और अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: वाराणसी में दीपावली पर दिखा भाईचारा, मुस्लिम महिलाओं ने उतारी भगवान राम की आरती