Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश (UP) के शाहजहांपुर जिले के एक स्कूल में एक छात्र को कथित रूप से कुछ छात्रों ने बेल्ट से पीटा, उसका शारीरिक शोषण किया और बाद में घटना का वीडियो बनाकर प्रसारित कर दिया. इस मामले में 12 छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा (Ashok Kumar Meena) ने शुक्रवार को बताया कि थाना सदर बाजार (Sadar Bazar Police Station) इलाके में एक निजी स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाला छात्र वंश दीप अग्रवाल शहर के ही एक होटल से शाम को अपने घर वापस आ रहा था, तभी उसके स्कूल के कुछ छात्र वहां आए और उसे जबरन अपनी स्कूटी पर बिठाकर पीपल घाट ले गए. बाद में उसकी बेल्ट से बुरी तरह पिटाई की.


पुलिस अधीक्षक ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इसके बाद एक दर्जन छात्र उसे चार अलग-अलग जगह ले गए जहां उसे फिर से पीटा गया और शारीरिक शोषण भी किया गया. इसके बाद आरोपी छात्रों ने घटना का वीडियो बना लिया और इसे कॉलेज में छात्रों के बीच प्रसारित कर दिया. अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मामले में 12 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई है.


छात्राओं के यौन शोषण का भी मामला आया था सामने


गौरतलब है कि हाल ही में शाहजहांपुर में छात्राओं के यौन शोषण का मामला भी सामने आया था. थाना तिलहर क्षेत्र के राय खुर्द स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात कम्प्यूटर टीचर पर एक दर्जन से ज्यादा छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था. इसमें स्कूल के प्रधानाचार्य और अध्यापिका पर उसका सहयोग करने का आरोप था. इस मामले में कम्प्यूटर टीचर की सेवा समाप्ति के साथ प्रधानाचार्य और अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया गया था.


ये भी पढ़ें- UP Politics: योगी के मंत्री का ग्रामीणों ने रोका रास्ता तो अखिलेश ने किया तंज, कहा- 'अब BJP के नेताओं का...'