Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में यूपी STF और SOG टीम द्वारा अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की गई. इस दौरान बने और अधबने अवैध हथियारों के साथ मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान अवैध हथियार बनाने के उपकरण भारी मात्रा में बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस टीम गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है.
दरअसल विधानसभा चुनावों को सकुशल और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर यूपी STF और SOG के साथ थाना रामचंद्र मिशन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सुनसान इलाके में बंद पड़े भट्टे के पास चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान लखनऊ के आशियाना का रहने वाला शातिर अभियुक्त हरप्रीत और उसके साथी हरपाल को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया.
पुलिस टीम ने हथियारों के साथ उपकरण भी किए बरामद
पुलिस टीम द्वारा मौके से लगभग आधा दर्जन से अधिक बने और अधबने हथियारों के साथ भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद किए गए हैं. पुलिस टीम गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. पुलिस टीम द्वारा पूछताछ के दौरान लखनऊ स्थित आशियाना के रहने वाले हरप्रीत ने बताया कि उसका सहयोगी हरपाल उसका दूर का रिश्तेदार है जो कि काफी लंबे समय से तमंचे बनाने का काम कर रहा है, जिसके साथ मिलकर यहां सुनसान इलाकों में तमंचे बनाकर लखनऊ में सप्लाई करता था.
ये भी पढ़ें-