(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP: आसमान छूती महंगाई में नींबू पर चोरों की नजर, शाहजहांपुर में 300 रुपये किलो वाला 60 किलो नींबू उड़ाया
UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां चोर दुकान से महंगे नींबू और दूसरी सब्जी चोरी कर ले गए.
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां चोर दुकान से महंगे नींबू और दूसरी सब्जी चोरी कर ले गए. दरअसल, इन दिनों नींबू की कीमत आसमान छू रही है. यह घटना थाना तिलहर क्षेत्र के बजरिया सब्जी मंडी का बताया जा रहा है. मंडी में यहां के रहने वाले मनोज कश्यप की सब्जी मंडी में दुकान है. चोरी के बाद से दुकानदारों में भारी नाराजगी है. जिले में इस तरह का मामला सामने आने के बाद हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है.
घटना शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के बजरिया सब्जी मंडी की है. यहां के रहने वाले मनोज कश्यप की सब्जी मंडी में दुकान है. जहां वह सिर्फ नींबू, हरी मिर्च, प्याज और लहसुन बेचते हैं. व्यापारी का कहना है कि देर रात चोरों ने उसके गोदाम पर धावा बोलकर महंगे नींबू और दूसरी सब्जी चोरी कर ली. खुले बाजार में इन दिनों नींबू की कीमत 300 तक पहुंच गई है, जिसके चलते नींबू की डिमांड भी बढ़ गई है.
जानें- क्या क्या ले गए चोर?
चोरों ने गोदाम पर धावा बोलकर 60 किलो नींबू, 40 किलो प्याज और 38 किलो लहसुन चोरी कर लिया है. चोरी किए गए नींबू की कीमत लगभग 18 हज़ार रुपये बताई जा रही है. सब्जी की चोरी से व्यापारियों में खासी नाराजगी है. इलाके में खास तौर पर नींबू की हुई चोरी चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें :-
Ramzan 2022: जानिए क्यों खजूर खाकर ही खोला जाता है रोजा, रमजान में क्या है इसका महत्व