UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी दलों ने पूरा जोर लगाया हुआ है. इसी कड़ी में योगी सरकार (Yogi Govt) के कैबिनेट मंत्री और शाहजहांपुर की नगर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार सुरेश खन्ना (Suresh Kumar Khanna) का अलग ही अंदाज देखने को मिला. उन्होंने अपनी एक सभा में गाना गाते हुए लोगों से वोट मांगे. इस एक गाने के जरिए उन्होंने अपने सभी विरोधी दलों को निशाने पर लिया और अपराध, परिवारवाद और जातिवाद को लेकर हमला किया.


8 बार यहां से विधायक रह चुके हैं सुरेश खन्ना


सुरेश खन्ना योगी सरकार की कैबिनेट चिकित्सा शिक्षा मंत्री हैं. बीजेपी ने शाहजहां पुर नगर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वो लगातार इस सीट से 8 बार विधायक रह चुके हैं. ये नौंवी बार है जब वो चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. सुरेश खन्ना का मुकाबला सपा प्रत्याशी तनवीर खां से है. जिसकी वजह से उन्होंने अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी हुई है. वो घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं और छोटी-छोटी सभाएं भी कर रहे हैं. 


गाना गाकर किया चुनाव प्रचार


शाहजहापुर की नगर सीट पर उन्होंने अलग ही अंदाज में चुनाव प्रचार किया. यहां पर एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने माइक पर गाना गाकर जनता से वोट की अपील की. सुरेश खन्ना ने "हम लाए तूफान से कश्ती..." गाने की तर्ज पर गाना गाकर सुनाया. उन्होंने गीत गाते हुए उन्होंने कहा, "हम लाये हैं अपराध से यूपी निकाल के इस क्षेत्र को रखना मेरे मित्रों संभाल के.."



सपा से है कड़ा मुकाबला


शाहजहांपुर जिले में 6 विधानसभा सीट हैं. 2017 के चुनाव में यहां पर बीजेपी के 6 में से 5 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में आई थी. लेकिन इस बार बीजेपी की राह उतनी आसान नहीं है. सपा की ओर से बीजेपी को कड़ी टक्कर मिल रही है.