Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Minister Dharampal Singh) शाहजहांपुर (Shahjahanpur) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आजम खान (Azam Khan) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पालतू पशुओं को छोड़ने वालों पर मुकदमा दर्ज करके पशु क्रूरता अधिनियम (Animal Cruelty Act) के तहत कार्रवाई की जाएगी. खेतों और सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशुओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि पालतू पशुओं को सड़कों पर और खेतों में छोड़ने वालों के खिलाफ अब थाने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे पशु मालिक जो दूध निकालने के बाद पशुओं को खुले में छोड़ देते हैं उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.


आजम ने अपने ही बेटे के साथ धोखा किया-मंत्री
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह मंडी गेस्ट हाउस पहुंचे जहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने आजम खान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजम खान एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने ही बेटे के साथ धोखा किया है. उन्होंने अपने बेटे की जन्म तिथि के अलग अलग दो सर्टिफिकेट बनवाए. उन्होंने कहा कि जो अपने बेटे के साथ धोखा कर सकता है वो जनता का भला कैसे कर सकता है. अब कानूनी शिकंजे में फंसने के बाद वह लोगों की झूठी सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के उस बयान का उन्होंने समर्थन किया जिसमें उन्होंने शिवपाल सिंह यादव को घड़ी का पेंडुलम बताया था. पशुधन मंत्री ने कहा कि योगी जो भी बात बोलते हैं वह सही होती है. 


मुस्लिम बच्चों को मौलवी बनाती थीं कांग्रेस और सपा-मंत्री
शाहजहांपुर पहुंचे यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि, अभी तक कांग्रेस, सपा और बसपा मुस्लिम समुदाय के बच्चों को सिर्फ मौलवी बनाती थी, लेकिन अब बीजेपी सरकार उनके बच्चों को मैथ, साइंस और इंग्लिश पढ़ाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है. अब मदरसों में दीनी तालीम के साथ-साथ अन्य विषय भी पढ़ाकर बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है. योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में ऐसी व्यवस्था की है.


Raebareli News: ढाई फीट के मोहम्मद शरीफ के दिल में जगी शादी की चाहत, डीएम से कहा- 'घर मिल गया, घरवाली चाहिए...'