Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश का शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जनपद हिंदू मुस्लिम एकता और गंगा जमुनी तहजीब के लिए प्रख्यात है. क्रांतिकारियों की सरजमी जनपद शाहजहांपुर में बाबू अली ने अपनी 1 बीघा जमीन बजरंगबली के नाम कर दी है. नेशनल हाईवे 24 के किनारे कछियानी खेड़ा में सड़क चौड़ीकरण के दौरान बीच में आ रहे लगभग 140 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर को इस बार प्रशासन ने शिफ्ट करने का फैसला लिया है. इसका काम तेजी के साथ किया जा रहा है. 


की जा रही थी जमीन की तलाश
महाराष्ट्र की एक कंपनी को ठेका देकर पूरे मंदिर को मूर्ति सहित शिफ्ट किया जाएगा जिसके लिए जमीन की तलाश जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वामी चिन्मयानंद भी कर रहे थे. हनुमान मंदिर के किनारे ही कस्बा तिलहर के रहने वाले हसमत अली उर्फ बाबू अली की लगभग 30 बीघा जमीन मौजूद थी जिसमें लगभग 7 बीघे जमीन नेशनल हाईवे द्वारा पहले ही अधिगृहित की जा चुकी है. जिला प्रशासन द्वारा मंदिर को शिफ्ट कर मूर्ति स्थापना के लिए जब जमीन की जरूरत आन पड़ी.


जमीन कर दी बजरंगबली के नाम 
ऐसे में स्वामी चिन्मयानंद ने कस्बा तिलहर के रहने वाले बाबू अली को बुलाकर उनसे जमीन हनुमानजी के लिए दान में देने की बात की. इसपर जमीन के मालिक बाबू अली का कहना है कि बातचीत होने के बाद उन्होंने अपने परिवार में बैठकर बात रखी तो सभी लोग एक बीघा जमीन बजरंगबली के नाम करने को तैयार हो गए. हिंदू मुस्लिम एकता और गंगा जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाने के लिए बाबू अली ने अपनी 1 बीघा जमीन बजरंगबली के नाम कर दी जिसमें अब बजरंगबली विराजमान होंगे.


श्री चरणों में रखा जमीन का बैनामा 
वहीं बजरंगबली के नाम रजिस्ट्री करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तिलहर एसडीएम राशि कृष्णा को नामित किया गया और वह इस जमीन की बतौर संरक्षक रजिस्ट्री के समय उपस्थित रहीं. बैनामा होने के बाद बाबू अली ने मंदिर स्थल पर पहुंचकर हनुमान जी के श्री चरणों में जमीन का बैनामा रख कर जमीन उनके सुपुर्द कर दी. 


एसडीएम ने क्या बताया 
एसडीएम राशि कृष्णा ने बताया कि, नेशनल हाईवे का काम अंतिम स्टेज में है, ऐसे में हाईवे के बीच में आ रहे हनुमान मंदिर को शासन के दिशा निर्देश पर सही सलामत पीछे की ओर शिफ्ट किया जा रहा है जिसके लिए जमीन की आवश्यकता थी. प्रशासनिक अधिकारियों और तहसील के अधिकारियों द्वारा मैंने भी कई बार बाबू अली से इस जमीन की बात की जिस पर संत महात्माओं ने वार्ता की और बाबू अली ने अपनी 1 बीघा जमीन हनुमान जी के नाम की है. उन्होंने बताया की मूर्ति सहित पूरे प्रांगण को सही सलामत पीछे शिफ्ट करने का कार्य बहुत ही तेजी के साथ किया जा रहा है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.


Karwa Chauth 2022 Moon Rise Time: जानिए- करवा चौथ पर यूपी के इन बड़े शहरों में कितने बजे दिखेगा चांद?