UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर सपा प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिक्रिया, जानिए- क्या कहा
Shahjahanpur: यूपी सपा अध्यक्ष Naresh Uttam Patel ने कहा, आवारा पशुओं के लिए BJP को कोई ठोस नीति बनानी चाहिए ताकि किसानों की फसलों को नुकसान न हो. बीजेपी सिर्फ हवा हवाई बातें कर रही है.
Uttar Pradesh News: यूपी में स्नातक एमएलसी चुनाव (UP Graduate MLC Election 2023) में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (UP SP President Naresh Uttam Patel) शाहजहांपुर (Shahjahanpur) पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी बरेली-मुरादाबाद स्नातक एमएलसी चुनाव (Bareilly-Moradabad Graduate MLC Election) जरूर जीतेगी, क्योंकि बीजेपी ने शिक्षित बेरोजगारों को निराश किया है, सारे शिक्षित बेरोजगार बीजेपी (BJP) को हटाने का मन बना चुके हैं.
यूपी सपा अध्यक्ष ने कहा, बीजेपी ने 6 वर्ष में वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय नहीं दिया है. बहुत से ऐसे शिक्षक हैं जो वेतन को तरस रहे हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के विवादित बयान पर उनका बचाव करते नजर आए.
आवारा पशुओं पर क्या कहा
यूपी सपा अध्यक्ष ने कहा कि आवारा पशुओं के लिए बीजेपी को कोई ठोस नीति बनानी चाहिए ताकि उनका पेट पल सके और किसानों की फसलों को नुकसान न हो. उन्होंने कहा कि, बीजेपी जानबूझकर आवारा पशुओं का कोई प्रबंधन नहीं कर रही है. बीजेपी सिर्फ हवा हवाई बातें कर रही है. आवारा पशुओं के कारण लाखों किसानों की फसलें चौपट हो रही हैं. उन्होंने कहा कि अपनी फसलों की सुरक्षा करते हुए इस भीषण ठंड में न जाने कितने किसान शहीद हो गए हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर
स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस वाले बयान पर मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी विवादित मुद्दों को जानबूझकर उठाती है. बीजेपी धर्म और जाति के आधार पर राजनीति करना चाहती है. आज पूरे देश और प्रदेश का माहौल बीजेपी ने बिगाड़ा है. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सरकारी पक्ष जब इन मुद्दों को उठाएगा तो क्रिया की प्रतिक्रिया होगी. बीजेपी जानबूझकर बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे उठाती रहती है. बीजेपी सरकार पूरी तरह से विफल है.