Watch: नाराज कर्मचारी रेलवे ट्रैक पर बैठा, रोकनी पड़ी मालगाड़ी, अधिकारियों से था परेशान
यूपी के शाहजहांपुर में एक रेलवे के कर्मचारी का वीडियो वायरल हो रहा है. वह ट्रैक पर बैठा हुआ है और कह रहा है कि बड़े अधिकारी भारी काम कराते हैं. जबकि उन्हें मालूम है कि मेरे फेफड़ों में बीमारी है.
UP News: शाहजहांपुर में एक कर्मचारी ने आत्महत्या का प्रयास किया. कर्मचारी रेलवे ट्रैक पर बैठ गया. उसने बड़े अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. युवक को बैठा देखकर मालगाड़ी को रोककर लोको पायलट ने युवक से पूछताछ की. जानकारी हुई कि युवक रेलवे का ही कर्मचारी है. आरोप है कि मुझे फेफड़ों की बीमारी है.
बड़े अधिकारी भारी काम कराते हैं. घरेलू कार्य कराने का भी आरोप लगाया है. मेमो मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारी को समझाया. थाने लाने के बाद दोनों के बीच समझौता करा दिया गया. रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर विद्युत सब स्टेशन का दफ्तर बना है. इस दफ्तर में सहायक के रूप में हरविंदर तैनात है.
एसएसई से नाराज कर्मचारी रेलवे ट्रैक पर बैठा, रोकनी पड़ी मालगाड़ी pic.twitter.com/27WBaZWKog
— kaushal (@kmstarnews) December 7, 2024
दफ्तर में एसएसई पद पर तैनात अधिकारी पर हरविंदर ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार की रात एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि हरविंदर शर्ट उतारकर रेलवे ट्रैक बैठा है. कुछ दूर पर मालगाड़ी रुकी है. मालगाड़ी के लोको पायलट ने उससे पूछा तो पता चला कि एसएसई उसको प्रताड़ित करते हैं. इसलिए आत्महत्या करने के लिए आए हैं.
फेफड़ों के बीमारी से है परेशान
रोते हुए पीड़ित कर्मचारी ने कहा कि एसएसई ने मुझे परेशान कर रखा है. उसको पता है कि मेरे फेफड़ों में बीमारी है. जानबूझकर वो करता है. मेरी जीभ फटी हुई है मैं खाना भी नहीं खा पाता, वो अपने घर का काम करने के लिए बोलता है. भारी काम भी कराता है. इस पर वहां खड़े अन्य कर्मचारियों ने सहायक को काफी समझाया. उसने कहा कि सभी कर्मचारी काम करते हैं.
एक कर्मचारी बोला कि रेलवे से कौन टॉर्चर नहीं है. हालांकि बाद में जीआरपी और आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारी को समझा कर थाने ले आए. वहीं इस मामले में जीआरपी थाना प्रभारी रेहान अली ने बताया कि एक कर्मचारी रेलवे ट्रैक पर बैठ गया था. कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही मौके पर जाकर कर्मचारी को ट्रैक से हटाकर थाने लाए थे. दोनों के बीच समझौता हो गया है.
(शाहजहांपुर से कौशलेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट)