Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शराब के नशे में धुत युवक ने भाला मारकर अपनी मां की हत्या कर दी. जब ग्रामीणों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उन पर भी हमलावर हो गया और दो लोगों को घायल कर दिया. गांव वालों ने किसी तरह से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और कलयुगी शराबी बेटे से पूछताछ कर रही है.


शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के गांव गनपतपुर में शराब के नशे में पिता पर हमला करने पर बचाव में आई 65 वर्षीय मां मैना देवी को बड़े बेटे विपिन कुमार ने भाला मार दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद भागते समय गांव के दो लोगों ने पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने भाला मारकर उन्हें भी घायल कर दिया. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.


शराबी बेटे ने मां के चेहरे पर भाले से किया वार
निगोही के गांव गनपतपुर निवासी भाईलाल का बड़ा बेटा विपिन कुमार शराब पीने का आदी है. बुधवार से वह शराब पीकर घूम रहा था. रात में नशे में उसने अपनी पत्नी राधा देवी को पीट दिया. तड़के चार बजे फिर से जागा और डंडा मारकर पत्नी का सिर फोड़ दिया. इसके बाद भाला लेकर मकान के बाहर बैठ गया था. बृहस्पतिवार को पिता भाईलाल आए और मकान के बाहर बैठे बेटे को समझाने का प्रयास किया. 


पिता ने उससे कहा कि झगड़ा न करो और अंदर चलकर खाना खा लो. इतनी बात सुनकर वह पिता के ऊपर भाला लेकर दौड़ पड़ा. मकान के अंदर टिनशेड के नीचे बैठी मैना देवी ने देखा तो वह दौड़कर आई और भाला पकड़ लिया. परिजन के अनुसार, विपिन ने उनके चेहरे पर भाला से वार किया.



ग्रामीणों ने विपिन को पुलिस के हवाले सौंपा
इसके बाद लगातार कई वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद वह भागा तो पकड़ने का प्रयास करने पर गांव के राधेश्याम और अरुण को भाला मारकर घायल कर दिया. लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.


यह भी पढ़ें- लखनऊ: पूर्व सांसद के पोते ने IT कंपनी में घुसकर की फायरिंग, एक का पिस्तौल की बट सिर फोड़ा