UP News: यूपी में SP दफ्तर में युवक ने खुद को लगाई आग, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर उठाए सवाल
Shahjahanpur Youth Self Immolation: उत्तर प्रदेश में हुई इस घटना को लेकर पुलिस पर आरोप लगा है कि पुलिस फरियादी की सुनवाई नहीं कर रही थी. इस बात से आहत होकर युवक ने इस कदम को उठाया.
UP News: शाहजहांपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एसपी दफ्तर में युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया. आग की लपटें देखकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आग बुझाकर युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि पुलिस में सुनवाई नहीं होने से युवक परेशान था. घटना पर विपक्षी सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर सरकार को घेर लिया. कांट थाना क्षेत्र के गांव सिहरान निवासी ताहिर अली ने दोपहर एसपी दफ्तर में खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. सिपाहियों ने कंबल डाल कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ताहिर अली गंभीर रूप से झुलस चुका था.
एसपी दफ्तर में युवक ने खुद को लगाई आग
आनन फानन ताहिर अली को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. आत्मघाती कदम उठाने से पहले ताहिर अली ने गाड़ी गायब होने के मामले में पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया. एसपी दफ्तर के गेट पर ताहिर अली जब खुद को आग लगा रहा था, तभी कुछ लोग उसका वीडियो बना रहे थे. हैरानी की बात है कि किसी ने आत्मदाह से रोकने का प्रयास नहीं किया. आग की लपटों में घिरा ताहिर अली भागता हुआ एसपी दफ्तर पहुंचा. लपटों से घिरे युवक को देखकर अफरातफरी मच गई. पुलिसकर्मियों ने कंबल डाल कर आग पर काबू पाया. तब तक ताहिर अली बुरी तरह झुलस चुका था. गंभीर रूप से झुलसे ताहिर को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस पर फरियाद नहीं सुनने का है आरोप
उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक एक युवक ने ताहिर अली की दो पिकअप गाड़ियां किराये पर ली थीं. काम में लेने के बाद उसने किराया देने से मना कर दिया था. किराये का विवाद मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने गाड़ी को चौकी में खड़ा करवा दिया. अब उसकी गाड़ी पुलिस चौकी से गायब हो गई. ताहिर अली गाड़ी का पता लगाने के लिए थाने का चक्कर काट रहे थे. आरोप है कि पुलिस फरियादी की सुनवाई नहीं कर रही थी. थाने में सुनवाई नहीं होने से आहत होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती ताहिर की हालत नाजुक बताई जा रही है. एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि तीन लोगों के उकसाने पर ताहिर अली ने खुद को आग लगाई है.
अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था पर घेरा
जानकारी होते ही स्टाफ ने तुरंत आग को बुझाया. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत खतरे से बाहर बताई गई है. आत्मघाती मामले का कारण जानने के लिए जांच कराई जा रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना को कानून व्यवस्था से जोड़ दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'शाहजहांपुर पिकअप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज न करने से आहत जिस युवक ने एसपी ऑफिस के सामने पहुंच कर आग लगाई है, उसको तत्काल सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा दी जाए. इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुक़दमा दर्ज कर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए.' आगे उन्होंने लिखा, 'अगर सच में हर अपराध की रिपोर्ट लिखाई जाए तो पता नहीं प्रदेश में तथाकथित अमृतकाल ही शर्म से आत्मदाह न कर ले.'
UP News: राज्यसभा चुनाव में मिली हार पर आलोक रंजन ने तोड़ी चुप्पी, अखिलेश यादव का जताया आभार