उत्तर प्रदेश: साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई हिंसा के मामले में यूपी के मेरठ में विवादित बयान देने वाले शाहजेब रिजवी के खिलाफ योगी सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है और प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले, आतंक फैलाने वाले और दंगा फैलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं है.
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ योगी सरकार सख्ती से निबटेगी. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने मांग की है कि मेरठ पुलिस विवादित बयान देने वाले शाहजेब रिजवी को तत्काल गिरफ्तार करे. साथ ही कठोर कार्रवाई भी करे ताकि प्रदेश में अमन चैन बिगाड़ने वाले लोगों को सबक भी मिल सके.
उन्होंने कहा है कि बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक श्री निवास मूर्ति के भतीजे ने सोशल मीडिया पर जो कुछ टिप्पणी की थी, उसे भी अखाड़ा परिषद कतई सही नहीं ठहराता है. लेकिन विधायक के भतीजे का सिर कलम करने वाले को 51 लाख के इनाम की घोषणा कर प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने वाले शाहजेब रिजवी को सबक जरुर मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें.
मुनीम और सिपाही मर्डर केस में कानूनी फंदे में घिरा मुख्तार अंसारी, ट्रायल आख़िरी दौर में