शाहरुख खान नहीं चाहचे थे आमिर खान के साथ काजोल करें काम, आमिक को दे डाली थी ये राय
शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को बॉलिवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ियों में से एक मानी जाती है। वक्त के साथ शाहरुख और काजोल बहुत अच्छे दोस्त बने और साथ में कई हिट फिल्में दीं।
![शाहरुख खान नहीं चाहचे थे आमिर खान के साथ काजोल करें काम, आमिक को दे डाली थी ये राय Shahrukh Khan did not want to work with Aamir Khan, gave this opinion to Amik शाहरुख खान नहीं चाहचे थे आमिर खान के साथ काजोल करें काम, आमिक को दे डाली थी ये राय](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/25220916/Shahrukh-khan-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी बड़े पर्दे की सबसे सुपरहिट जोड़ियों में से एक हैं। दोनों ने कई फिल्मों में काम किया और सभी में उनकी जोड़ी को पसंद किया गया। दोनों रियल लाइफ में भी अच्छे दोस्त हैं लेकिन क्या आ जानते हैं कि शुरुआत में दोनों के बीच नहीं बनती थी? क्या आपको पता है कि शुरू में शाहरुख और काजोल एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे।
शाहरुख खान ने काजोल से अपनी दोस्ती को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। शाहरुख ने बताया कि पहली बार वो काजोल से 'बाजीगर' के सेट पर मिले। जब वो पहली बार काजोल से मिले तो उन्हें काजोल एक अच्छी लड़की नहीं लगी। उन्हें लगा कि इसमें बात को समझने का हुनर नहीं है। आमिर से बात करते हुए तो उन्होंने काजोल को कुछ ज्यादा ही भला बुरा कह दिया।
दरअसल जब शाहरुख 'बाजीगर' में काजोल के साथ काम कर रहे थे, काजोल को उस समय फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादा लोग जानते नहीं थे। आमिर काजोल के साथ काम करना चाहते थे, ऐसे में उन्होंने पहले जानना चाहा कि ये लड़की है कैसी? इसके लिए उन्होंने शाहरुख को फोन लगाया। शाहरुख तो जैसे काजोल की तरफ से भरे बैठे थे।
आमिर ने शाहरुख से काजोल के साथ काम करने को लेकर सलाह मांग ली और शाहरुख शुरू हो गए। आमिर ने जैसे ही उस वक्त की नई हीरोइन काजोल के बारे में सवाल किया, शाहरुख शुरू हो गए। शाहरुख ने आमिर से कहा कि यो लड़की तो एकदम अक्खड़ है। इसको चीजों को समझना ही नहीं आता। ये लड़की तो पर्दे पर बिल्कुल भी नहीं जचेगी। आमिर को शाहरुख ने कुछ समय बाद फिर फोन किया।
शाहरुख ने जब शूटिंग के बाद स्क्रीन पर काजोल को देखा तो शाहरुख का दिमाग एकदम बदल गया। शाहरुख को अहसास हुआ कि वो काजोल को गलत सोचे बैठे थे। उन्होंने एक बार फिर आमिर को फोन किया।
शाहरुख ने दोबारा आमिर को फोन पर कहा कि वो काजोल को सही से आंक ही नहीं पाए, उन्होंने आमिर को कहा कि वो काजोल को स्क्रीन पर देख कर आए हैं और उन्हें ये भरोसा है कि ये लड़की कमाल कर देगी।
शायद आमिर शाहरुख की पहली सलाह को ही मान चुके थे और उन्होंने काजोल के साथ काम नहीं किया। शाहरुख के एक फोन की वजह से 1993 में साथ काम करने की सोच रहे आमिर को दोबारा काजोल के साथ काम करने के लिए 13 साल का इंतजार करना पड़ा। काजोल और आमिर पहली बार 2006 में 'फना' में नजर आए। जिस नई हीरोइन के साथ काम करने के लिए कभी आमिर ने पूछा था,अब 13 साल दो बच्चों की मां थी। फना में दोनों की जोड़ी खूब हिट हुई।
शाहरुख और काजोल 'बाजीगर' के वक्त से ही अच्छे दोस्त बन गए और आज दोनों 23 साल से लगातार अच्छे दोस्त हैं। शाहरुख ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर काजोल की बुराई करने की ये बात बताई।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)