120 एसिड अटैक सर्वाइवर्स की मदद कर रहे है शाहरुख खान
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन फिलहाल 120 एसिड हमला पीड़ितों का इलाज कर रहे है। शाहरुख ने शुक्रवार दोपहर को इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्हें एसिड हमला पीड़ितों के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।
मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड किंग शाहरुख खान रीयल लाइफ में काफी केयरिंग हैं। शाहरुख खान मीर फाउंडेशन से जुड़कर समाज सेवा में योगदान देते रहे हैं। वो हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। ये फाउंडेशन इस वक्त 120 एसिड अटैक विक्टिम का ट्रीटमेंट कर रहा है। किंग खान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ पोज दे रहे हैं। हाल ही में शाहरुख ने एसिड अटैक के पीड़ितों से मुलाकात की।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हैश टैग टू गेट हर ट्रांसफोमर्ड के प्रयास के लिए मीर फाउंडेशन को धन्यवाद और उन 120 महिलाओं को बेहतर भविष्य और स्वास्थ्य की शुभकामनाएं, जिनकी सर्जरी की प्रक्रिया अभी जारी है और उन डॉक्टर को भी धन्यवाद किया जो इस नेक काम के लिए हमारी मदद कर रहे हैं।"
साल 2013 में शाहरुख ने मीर फाउंडेशन की नींव रखी, उन्होंने अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर इस संस्था का नाम रखा। मीर फाउंडेशन शाहरुख खान के दिल के बहुत करीब है। उनकी ये संस्था एसिड हमला पीड़ितों की बेहतरी के लिए काम करती है। इसमें उनके उपचार से लेकर उन्हें नौकरी और अन्य सुविधाएं दिलाने तक की बात शामिल है। इसमें सुविधाओं से वंचित बच्चों की देखभाल भी की जाती है। शाहरुख ने अपने फैंस से वायदा किया है कि वो 2 नवंबर को अपने जन्मदिन पर एक नई फिल्म का ऐलान करेंगे।