लगातार फ्लॉप फिल्मे देने के बाद जानें कहां है किंग खान बिजी
शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म को लेकर बहुत ही कश्मकश में हैं, उनका ये मानना है कि अब वो 'फैन' या 'जीरो' जैसी फ्लॉप फिल्मों में काम नहीं करेंगे। शायद इसी लिए किंग खान लगातार निर्देशकों से मुलाकात कर रहें है।
एबीपी गंगा, शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म को लेकर बहुत ही कश्मकश में हैं, उनका ये मानना है कि अब वो 'फैन' या 'जीरो' जैसी फ्लॉप फिल्मों में काम नहीं करेंगे। शायद इसी लिए किंग खान लगातार निर्देशकों से मुलाकात कर रहें है। बॉलीवुड के किंग खान 'जीरो' के बाद 'सारे जहां से अच्छा' में राकेश शर्मा की भूमिका में नजर आने वाले थे, लेकिन 'जीरो' फ्लॉप होते ही शाहरुख ने राकेश शर्मा की इस बायॉपिक के लिए मना कर दिया। ऐसा लग रहा है कि शाहरुख शायद अब अपनी फिल्मों को लेकर काफी सिरियस हो गए है। ये ही नहीं अब अपनी फिल्मों के मामले में किसी भी तरह का कोई भी एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहते।
शाहरुख के फैंस अब उनकी अगली फिल्म बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबर ये भी थी कि शाहरुख ने फरहान अख्तर की सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्म 'डॉन' को भी मना कर दिया है। खबर तो ये भी आ रही थी कि उनकी जगह रणवीर सिंह को रिप्लेस कर दिया है, लेकिन बाद में इन खबरों पर फरहान और उनकी बहन जोया अख्तर ने सफाई देते हुए कहा कि ये खबरें झूठी हैं। सूत्रो कि माने तो शाहरुख खान डायरेक्टर मधुर भंडारकर की अगली फिल्म 'गालिब' साइन करने वाले है, हालांकि इस खबर पर कोई भी मुहर नहीं लगी है। न तो शाहरुख की ओर से कोई बयान सामने आया है और न ही मधुर भंडारकर ने शाहरुख को लेकर फिल्म बनाने की बात पर कोई बयान दिया है। फिलहाल शाहरुख अपने नए प्रॉजेक्ट को लेकर किसी भी तरह की कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं, लेकिन एक महीने बाद अपने फैंस को जबरदस्त तोहफा देने की तैयारी में जरूर हैं। शाहरुख खान इस समय बीजिंग में है और कहा जा रहा है कि उन्होंने अब तक अपनी अगली फिल्म को लेकर कुछ भी फैसला नहीं लिया है। वह अपनी नई फिल्म से जुड़ा फैसला जून में करने वाले हैं। इस समय वह फिल्म की कहानियां सुन रहे हैं। जून तक किंग खान तमाम कहानियां सुनेगे उसके बाद तय करेंगे कि किस कहानी का हिस्सा बनना है।