UP: चर्चित शैलू दुबे हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, एक लाख रुपये के लिए शातिर अपराधी ने किया था दोस्त का कत्ल
फर्रुखाबाद में पुलिस ने शैलू दुबे हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक, शैलू दुबे की हत्या की सुपारी लड़की के परिजनों ने दी थी. यही नहीं, शातिर अपराधी धर्मा शैलू दुबे का दोस्त था.
फर्रुखाबाद: "चर्चित शैलू दुबे हत्याकांड" का मंगलवार को खुलासा हो गया. बीते दिनों कन्नौज जनपद के तहसील छिबरामऊ के अंतर्गत गांव मनकापुर निवासी नाबालिग लड़की को गांव का ही रहने वाला शैलू दुबे भगा ले गया था. पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद कर शैलू दुबे को जेल भेज दिया था. उसी दिन नाबालिग लड़की के परिजनों ने शैलू दुबे की हत्या करने की ठान ली थी. इसके लिये परिजनों ने शातिर अपराधी धर्मा को एक लाख रुपये में हत्या करने का ठेका भी दे दिया था.
लड़की के परिजनों से दी थी सुपारी
जेल से छूटने के बाद शैलू दुबे का जिगरी दोस्त शातिर अपराधी धर्मा उसे जहानगंज थाना अंतर्गत काली नदी पुल के पास ले गया और उसने वहीं पर शैलू दुबे की धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या कर दी और उसके शव को उठाकर पानी में फेंक दिया था. शैलू दुबे के परिजनों ने नाबालिग लड़की के परिजनों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. सर्विलांस टीम ने लोकेशन के आधार पर शातिर अपराधी धर्मा को गिरफ्तार कर लिया. कड़ी पूछताछ में धर्मा ने पुलिस को बताया कि नाबालिग लड़की के घर वालों ने एक लाख रुपये में शैलू दुबे की हत्या करने का मुझे ठेका दिया था.
इस तरह कबूला जुर्म
मैंने वायदे के अनुसार, शैलू दुबे की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर शव को काली नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने शातिर अपराधी धर्मा के बयान के आधार पर लड़की के परिजन सुधाकर दुबे, जगन्नाथ दुबे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें.
इलाहाबाद HC ने कहा- राज्य सरकार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर विचार करना चाहिए