Shamli News: उत्तर प्रदेश में योगी की दोबारा सरकार बनने के बाद सम्पत्ति कुर्क और गैंगस्टर की कार्रवाई जारी है. आज जनपद शामली में उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश संजीव जीवा पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए लगभग 20 बीघा अवैध संपत्ति कुर्क की गई है. अपराध की दुनिया में संजीव जीवा पर 1995 में पहला मुकदमा मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन में धारा 302, 394 व 120 बी आईपीसी के तहत दर्ज हुआ था. जीवा पर दिल्ली, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, फरूखाबाद, हरिद्वार, शामली, मेरठ ओर गाजीपुर में 26 मुकदमे दर्ज हैं.


कुख्यात बदमाश की 20 बीघा अवैध भूमि कुर्क


अपराध की दुनिया के बादशाह संजीव जीवा की संपत्ति को कुर्क करते हुए शामली प्रशासन ने कब्जा ले लिया. आतंक का खौफ बने संजीव जीवा मैनपुरी जेल में बंद है. संजीव जीवा इनामी बदमाश रहा है. लूट, डकैती, रंगदारी और हत्या जैसे अनेकों मुकदमे दर्ज हैं. अपराध के बल पर संजीव जीवा ने काफी अवैध संपत्ति अर्जित की हुई है. शामली जनपद के गांव आदमपुर में आज एसडीएम और सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर संजीव जीवा की लगभग 20 बीघा अवैध जमीन कुर्क करते हुए सरकार का कब्जा ले लिया. बता दें कि 5 अप्रैल को शामली पुलिस ने एके-47 रायफल के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए बदमाश अनिल उर्फ पिंटू से AK-47 और 1300 कारतूस की बरामदगी हुई थी. पूछताछ में पिंटू ने संजीव जीवा का नाम लिया था.


UP MLC Election 2022: इलाहाबाद-कौशाम्बी सीट पर कांटे की टक्कर, केशव प्रसाद मौर्य समेत ये दिगग्ज हैं वोटर


संजीव जीवा पर की गई गैंगस्टर की कार्रवाई


उसने संजीव जीवा से 11 लाख रुपए में एके-47 और बुलेट खरीदने की बात कबूली थी. पुलिस ने 3 दिन के अंदर ही कुख्यात बदमाश संजीव जीवा की संपत्ति पर भी कब्जा जमा लिया है. उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनने के बाद बदमाशों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. योगी सरकार की कार्रवाई से बदमाशों में खौफ बना हुआ है. जिला अधिकारी जसजीत कौर का कहना है कि संजीव जीवा नामी क्रिमिनल पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. जीवा की गांव आदमपुर में लगभग 20 बीघा अवैध संपत्ति कुर्की के आदेश किए गए थे. आदेश पर अमल करते हुए आज शामली सीओ सिटी और एसडीएम ने मौके पर अवैध संपत्ति को कुर्क करते हुए सरकार का कब्जा ले लिया है. 


Viral Video: सीतापुर में हेट स्पीच देते महंत का वीडियो वायरल, मुस्लिम महिलाओं-बेटियों को दे रहा रेप की धमकी