शामली (Shamli) के कैराना ब्लाक के बीनडा गांव में बड़ी आबादी डेंगू (Dengue) बुखार और टाइफाइड (Typhoid) से पीड़ित है. यहां एक महाने के अंदर ही 10 से अधिक लोगों की बुखार से मौत हो चुकी है. अब ग्रामीणों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गुहार लगाई है. स्थानीय लोगों को कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने फॉगिंग कराई थी लेकिन मच्छर कम नहीं हो रहे हैं.
गांव से दूरी बना रहे हैं मेहमान भी
बीनाडा गांव के रमेश कुमार ने बताया हमारे गांव में एक महीने के अंदर 10-15 लोगों की मौत हो चुकी है. मेरा लड़का भी गंभीर बीमारी के चपेट में है. जिसके ऊपर 15 हजार खर्च हो चुके हैं. गांव में कोई भी मजदूर काम करने के लिए तैयार नहीं है ना ही गांव में मेहमान आने को तैयार हैं क्योंकि मेहमानों को और मजदूरों को डेंगू और टाइफाइड होने का डर है. वहीं उर्मिला नाम की एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि बीमारी के चलते लोगों के पास पैसा भी खत्म हो गया है, उधार लेकर बीमारी का इलाज करा रहे हैं.
सीएमओ को नहीं डेंगू से मौत की खबर
सीएमओ संजय अग्रवाल ने बताया कि जनपद शामली में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हमारे पास डेंगू से मौत की कोई सूचना नहीं है. गांव में हमारी टीम पहुंच गई है, वहां पर हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है और हमारी एंटी लार्वा टीम भी वहां जा रही है जिससे कि वहां पर छिड़काव किया जा सके, वहां पर मरीजों की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम तैनात है. हमने उन्हें मरीजों की जांच के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें: Haridwar: डीएम ने तीन महीने बाद की जनसुनवाई तो उमड़ी भीड़, शिकायतों पर विभागों को दिए निर्देश