UP News: शामली (Shamli) में सरकारी कामकाज में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. यहां लेखपाल (Lekhpal) पत्नी की जगह एक व्यक्ति सरकारी कामकाज करता नजर आया. कैमरे के सामने जब उसके पद के बारे में पूछा गया तो बहानेबाजी बनाने लगा. अब यह व्यक्ति क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस व्यक्ति का नाम अमित बताया जा रहा है.
स्थानीय लोग जता रहे हैं लेखपाल के पति का विरोध
दरअसल, मोहल्ला सय्यादान में जाहिद नाम के एक व्यक्ति का प्लॉट है. इसके बारे में नगर पंचायत यह दावा कर रहा है कि यह सरकारी जमीन है. इसी सिलसिले में नगर पंचायत की टीम राजस्व विभाग के साथ उक्त जमीन की पैमाइश करने के लिए पहुंची थी. पैमाइश करते वक्त लेखपाल मीनाक्षी नजर नहीं आई बल्कि उनके पति अमित ही मौके पर सरकारी दस्तावेजों को हाथ में लेकर पैमाइश करते दिखे. मौके पर मौजूद कई लोगों ने इस बात की आपत्ति उठाई. इसके बाद से ही मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
एसडीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा
वहीं कैमरे के सामने लेखपाल मीनाक्षी के पति अमित से जब उनके पद के बारे में पूछा गया तो वह बहाने बनाने लगे. चर्चा है कि अक्सर सरकारी पैमाइश आदि के कामकाज में मीनाक्षी के पति ही लेखपाल की जगह कामकाज करते देखे जाते हैं. लंबे समय से स्थानीय लोग अमित को पत्नी की जगह सरकारी कामकाज करते देख रहे हैं. इस बार यह मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है. इस मामले में एसडीएम शामली विशु राजा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ये मामला संज्ञान में आया है, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -