UP News: शामली (Shamli) में एक मुस्लिम व्यक्ति पिछले 5 वर्षों से हरिद्वार (Haridwar) से गंगाजल लाकर शिवलिंग को समर्पित कर रहा है. भगवान शिव के प्रति उसकी आस्था पर सवाल न उठे और न ही उसकी सुरक्षा पर कोई खतरा हो, इसके लिए वह आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा. उसने प्रार्थना पत्र देकर हरिद्वार से गंगाजल लाने की इजाजत मांगी. 


मौजूदा हालात के कारण जिलाधिकारी से मांगी इजाजत


वकील नाम का व्यक्ति अपने धर्म का भी पालन करता है और उसकी हिंदू धर्म में भी आस्था है. पिछले पांच वर्षों से वह कांवड़ यात्रा पर जाता है और गंगाजल लाकर शिव मंदिर में अर्पित करता है. हालांकि कोविड के काऱण वह भी पिछले दो सालों से तीर्थ यात्रा नहीं कर पाया है. वहीं, हाल-फिलहाल में पैदे हुआ सांप्रदायिक तनाव को देखकर वह दहशत में था. इसलिए कांवड़ यात्रा पर निकलने से पहले उसने जिलाधिकारी जसजीत कौर से मुलाकात की. वकील ने उन्हें न केवल अपनी इच्छा से अवगत कराया बल्कि कांवड़ यात्रा की अनुमति भी मांगी. 


Guru Purnima 2022: गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने शिष्यों को दिया आशीर्वाद, 5 गुरुओं का बताया महत्व


कांवड़ यात्रा के लिए अनुमति की जरूरत नहीं - जिलाधिकारी


वकील का कहना है कि उसकी यात्रा से उसका परिवार खुश है और वह कावड़ यात्रा के माध्यम से समाज में यह संदेश देना चाहता है कि देश में सभी को सांप्रदायिक सौहार्द बना कर रखना चाहिए. वकील ने बताया कि जिलाधिकारी ने उसे सुरक्षा का आश्वासन दिया है और कहा है कि कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए उसे किसी भी तरह से कोई अनुमति की जरूरत नहीं है. फिर भी उन्होंने वकील के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.


ये भी पढ़ें -


Dehradun में बनने जा रहे नए विधानसभा भवन के विरोध में Congress 14 जुलाई को देगी धरना, प्रदीप टम्टा का एला