UP News: जहां एक ओर धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव के कारण दो समुदायों में तनाव की खबरें आती हैं वही वकील (Wakeel) नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति ने हरिद्वार (Haridwar) से पैदल गंगाजल (Ganga Jal) लाकर भगवान आशुतोष को अर्पित किया. वकील की यह छठी कांवड़ यात्रा थी. वह अपने धर्म के साथ ही हिंदू धर्म का भी उतना ही सम्मान करता है. वकील का कहना है कि धर्म खुद की आस्था का विषय है जिसका मन जहां भी चाहे उसी का ही गुणगान करना चाहिए.


कांवड़ यात्रा के बाद भंडारे में खाया खाना


आज जहां धार्मिक कट्टरवाद भारत की एकता और अखंडता के लिए खतरा बना हुआ है वहीं आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो अपने आचरण से समाज में सौहार्द का संदेश देना चाहते हैं. इसी संदेश के लिए एक मुस्लिम व्यक्ति वकील हरिद्वार से कावड़ लेकर आता है. इसके बाद शिवालय में शिवजी का जलाभिषेक करता है. आज उसके गांव में मंदिर में भंडारा है जहां उसने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और बाद में भंडारे में खाना खाया.


UP Politics: क्या बीजेपी में शामिल होंगे ओमप्रकाश राजभर? केशव प्रसाद मौर्य ने दिया ये जवाब


कांवड़ यात्रा  से पहले प्रशासन से मांगी थी इजाजत


वकील शामली के पुरा महादेव स्थित शिव मंदिर में जल अर्पित करता है. पिछले दो सालों में कोरोना संक्रमण के चलते वह का कावड़ नहीं ला पाया था. वकील ने बाकायदा जिला अधिकारी शामली जसजीत कौर से मिलकर अपनी इच्छा से अवगत कराया था और प्रशासन की अनुमति ली थी. वकील का कहना है कि यह आस्था का विषय है जहां जिसके मन को शांति मिलती है वह वहीं जाता है. उसकी आस्था से परिवार वाले काफी खुश हैं. कावड़ यात्रा के माध्यम से वह समाज में यह संदेश देना चाहता है कि देश में सभी को सांप्रदायिक सौहार्द बना कर रखना चाहिए.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: 'मुसलमानों को बरगलाएंगे तो मिलेगा करारा जवाब', AIMIM का ओपी राजभर पर बड़ा हमला