UP News: शामली (Shamli) जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र में एक कॉन्स्टेबल का शव (Constable Body Found) मिला है. शव पर गोली के निशान हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी. मृत सिपाही मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद का रहने वाला था और शामली जनपद सदर कोतवाली क्षेत्र में तैनात था. आज घर से ड्यूटी पर लौट रहा था.
गन्ने के खेत में मिला शव
आपको बता दें कि मामला जनपद शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर का है जहां पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि गन्ने के खेत में किसी का शव है. पुलिस ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम संदीप कुमार है. वह शामली जनपद की सदर कोतवाली में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था. वह मुजफ्फरनगर का रहने वाला था.
सुसाइड के एंगल से होगी जांच
वहीं इस मामले में मृतक कॉन्स्टेबल के परिजनों का कहना है कि कल से फोन स्विच ऑफ आ रहा था. हम लोगों को पुलिस के माध्यम से जानकारी मिली है. शव को मॉर्चरी ले गए थे. उनका शव लालू खेड़ी चौकी के अंतर्गत एक गांव में मिला था. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिंह का कहना है कि बाबरी थाना क्षेत्र में मिले शव की पहचान शामली में तैनात कॉन्स्टेबल संदीप कुमार के रूप में हुई है जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम को भेजा गया था. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर गई. पहली नजर कॉन्स्टेबल द्वारा आत्महत्या करने का मामला लग रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें -