Shamli News: जनपद शामली में एक बार फिर दबंगों की दबंगई सामने आई है. शामली के एक कन्फेक्शनरी पर पहले सामान लेने को लेकर दबंगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक को कपड़ों से और घसीटते हुए दुकान से बाहर फेंका. पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. राहगीरों ने बबलू को हॉस्पिटल पहुंचाया. अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मामला शामली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नौ कुआं का है. जहां एक कन्फेक्शनरी पर जल्दी और सबसे पहले सामान लेने के मामले में पीड़ित युवक बबलू से बहस हो गई. दबंग युवक नशे की हालत में थे. दोनों के बीच कहासुनी हुई. फिर दबंगों ने पीड़ित बबलू के साथ जमकर मारपीट की. वहां खड़े लोग तमाशबीन बने रहे. लेकिन पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
पीड़ित के परिजनों ने थाने में दी तहरीर
राहगीरों ने बबलू को हॉस्पिटल पहुंचाया. अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पकड़ने में जुट गई है. शामली में ऐसा पहला मामला नहीं है. शामली में दबंगों के हौसले बुलंद हो जाते हैं, जिससे आए दिन ऐसी घटना होती रहती है.
ये भी पढ़ें-