हत्या के आरोपी ने थाने में जाकर किया सरेंडर, बोला- जीना चाहता हूं खुशहाल जिंदगी
Shamli News: यूपी के शामली में करीब 2 साल से फरार चल रहे आरोपी ने गैंगस्टर की कार्रवाई से बचने के लिए थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Shamli Police: उत्तर प्रदेश के शामली जिले की कांधला थाना पुलिस की तरफ से हत्या के मामले में गैंगस्टर की कार्रवाई से बचने के लिए एक आरोपी ने थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है. आरोपी बीते 2 साल से हत्या के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जबकि, इस मामले के तीन आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं.
थाने में किया सरेंडर
जिले में पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए अपराधियों के समर्पण की तस्वीरें पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं. इसी बीच हत्या के मामले में करीब 2 साल से फरार चल रहे आरोपी ने गैंगस्टर की कार्रवाई से बचने के लिए थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पकड़ा गया आरोपी साबिर कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली का रहने वाला है.
खुशहाल जीवन जीना चाहता है आरोपी
साबिर ने 2019 के सितंबर महीने में अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या की थी. इस मामले में वो फरार चल रहा था और पुलिस गैंगस्टर के तहत उस पर कार्रवाई कर रही थी. आत्मसमर्पण करने वाले आरोपी का कहना है कि उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई चल रही थी जिससे बचने के लिए उसने आत्मसमर्पण किया है. आरोपी का कहना है कि इस मामले में जमानत कराकर वो आगे खुशहाल जीवन जीना चाहता है.
अपराध से की तौबा
मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि जिले में गैंगस्टर की कार्रवाई सख्ती से आरोपियों के खिलाफ की जा रही है. पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए कुछ आरोपी पहले भी थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर चुके हैं. 2 साल पहले हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी साबिर ने थाने में पहुंचकर आज खुद आत्मसमर्पण किया है और अपराध करने से तौबा की है. पुलिस ने साबिर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: