UP Assembly Election 2022: जनपद शामली में डीएम के नेतृत्व में आज महिलाओं की पिंक रैली निकाली गई है. उन्हें मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया. वहीं, शामली के डीएम और एसपी शामली सुकृति माधव के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाकर महिला पिंक रैली को रवाना किया. इस रैली का उद्देश्य महिला वोटरों को जागरूक करना था. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और पुलिस विभाग की महिलाएं शामिल हुईं.


दरअसल, शामली के कलेक्ट्रेट में डीएम के नेतृत्व में पिंक रैली का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में महिलाओं ने पिंक ड्रेस पहनकर और स्कूटी चला कर कलेक्ट्रेट से चलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वीवी इंटर कॉलेज पर समापन किया. महिलाओं को जागरुक करने के लिए आज डीएम के नेतृत्व में यह निकाली गई. इस रैली में स्वास्थ्य विभाग की महिलाएं, शिक्षा विभाग की महिलाएं, पुलिस विभाग की महिलाएं शामिल हुईं.


शामली डीएम जसजीत कौर ने दी ये जानकारी


शामली डीएम जसजीत कौर का कहना है कि शामली जनपद में हम पिंक रैली निकाल रहे हैं ताकि महिला वोटर को जागरूक कर सके. अपना वोटर लिस्ट में नाम लिखवाएं, कहीं छूट तो नहीं गया है. अगर छूट गया है तो वह अपना वोटर लिस्ट में नाम चढ़ाएं ताकि आने वाले चुनाव में महिलाएं वोट कर सके. इसमें लगभग हजारों महिला ने भाग लिया है. पिंक ड्रेस पहनकर सभी महिलाएं रैली में आई हैं और यह रैली कलेक्ट्रेट से चलकर शामली के विभिन्न मार्गो से होकर विवि इंटर कॉलेज पर इसका समापन हुआ.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: चुनाव से पहले अपना दल ने उठाया पिछड़ी जातियों का मुद्दा, ओबीसी के लिए क्या-क्या चाहती हैं अनुप्रिया पटेल


UP Election 2022: यूपी में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस? भूपेश बघेल ने दिया जवाब