शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में रहने वाले 2.5 फीट के अजीम मंसूरी अपनी शादी कराने की गुहार लगाने कोतवाली शामली और महिला थाने पहुंचे थे. अजीम सोशल मीडिया में चर्चा में आ गए थे जिसके बाद उनके लिए रिश्ते भी आने शुरू हो गए थे. आखिरकार अजीम मंसूरी का इंतजार खत्म हो ही गया. मात्र ढाई फुट की कद काठी वाले अजीम को यूपी के हापुड़ में दुल्हन मिल गई है.


पढ़ाई कर रही हैं बुशरा
अजीम की शादी हापुड़ की रहने वाली बुशरा के साथ तय हो गई है. इतना ही नहीं हापुड़ की रहने वाली बुशरा के साथ अजीम मंसूरी की सगाई भी हो चुकी है. अजीम की होने वाली दुल्हन बुशरा बी कॉम फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही हैं और उनकी पढ़ाई पूरी होने के बाद दोनों का निकाह हो जाएगा.


शादी में आ रही थी दिक्कत
2.5 फीट की लंबाई होने के कारण शामली के कैराना में रहने वाले अजीम मंसूरी की शादी होने में दिक्कत आ रही थी. रिश्ता नहीं होने के कारण अजीम मंसूरी ने शामली कोतवाली और महिला थाने पहुंचकर अपनी शादी कराने की गुहार लगाई थी. पूरे मामले को लेकर वीडियो भी वायरल हुआ था.


पढ़ाई पूरी होने के बाद होगा निकाह
वायरल वीडियो देखने के बाद हापुड़ निवासी सभासद हाजी अय्यूब और शाहिद मंसूरी ने अजीम के परिजनों से अपने वार्ड में रहने वाली बुशरा के साथ निकाह की बात चलाई. बी कॉम में पढ़ने वाली बुशरा भी अजीम की तरह ही लगभग 3 फुट की कद काठी की हैं. अजीम के परिजन 31 मार्च को बुशरा को देखने के लिए हापुड पहुंचे थे. लड़की पसंद आने पर दोनों का रिश्ता पक्का हो गया और दोनों की सगाई भी हो गई. बुशरा की पढ़ाई पूरी होने के बाद दोनों का निकाह हो जाएगा.


साथ होगा दोनों बहनों का निकाह
बुशरा की बड़ी बहन जोया दोनों की शादी तय होने के बाद खुश हैं. जोया ने कहा कि बुशरा खुशकिस्मत है कि उसे अजीम जैसा हमसफर मिला है. दोनों बहनों का एक साथ निकाह बुशरा की पढ़ाई पूरी होने के बाद होगा. बुशरा का कहना है कि "अजीम मंसूरी के साथ पिछले बुधवार को मेरी सगाई हो गई है. निकाह एक साल बाद होगा. मेरी बड़ी बहन जोया ने बहुत सपोर्ट किया है. मैं बी कॉम फर्स्ट ईयर में हूं. हम दोनों बहनों का एक साथ अगले साल निकाह होगा. बहन के लिए लड़का देख रहे हैं. मैं बहुत खुश हूं."


ये भी पढ़ें:



सीएम योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, कहा- सावधानी बरतें लोग