Bharatiya Kisan Union News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जनपद की सिटी नगर पालिका में आज भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें उन्होंने बिजली विभाग के द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राहकों से अवैध वसूली और गौशाला के गोवंश में बड़े बीमारी को लेकर कार्रवाई की मांग की. वहीं उन्होंने आने वाली 5 सितंबर को कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना के बारे में भी बताया. उन्होंने शुगर मिलों को गन्ने पर बकाया भुगतान ना करने और अधिकारियों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया है.


पुलिस पर लगाया दबाव बनाने का आरोप


मामला शामली जनपद के बिजली घर का है. कल यहां कल बिजली विभाग में आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुरा में चेकिंग के दौरान मारपीट के मामले में आरोपी द्वारा दबाव बनाने और महिला के झूठे केस में फंसाने को लेकर धरना दिया था. आज उसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने बिजली विभाग के द्वारा गलत मुकदमे लिखे जाने और पुलिस पर अतिरिक्त दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए वसूली की बात कही. 


बिजली विभाग पर लगे गंभीर आरोप


आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेनपाल सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के पदाधिकारी गलत तरीके से किसानों के घर में जाकर बिजली की वीडियो बनाते हैं और फिर वसूली करने के लिए दबाव बनाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सितंबर की तारीख को भारतीय किसान यूनियन अनेकों मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना देगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अब जल्द से जल्द गन्ने के बकाये का भुगतान दिलाने की बात पर आगे बढ़ेगा.


Farrukhabad News: दिल दहलाने वाली घटना! टीचर ने दो बेटियों की हत्या के बाद खुद को लगाई फांसी, सुसाइड नोट में बताई ये वजह


Gonda Road Accident: गोंडा में सड़क हादसा, बलरामपुर रोड एक्सीडेंट में 24 लोग हुए जख्मी, तीन की हालत गंभीर